सरगुजा: जिले के सीतापुर में शादी का झांसा देकर महिला का शारीरिक शोषण करने का मामला सामने आया है. आरोपी, माहिला को शादी करने का झांसा देकर दो साल तक उसका शारीरिक शोषण करता रहा और उससे पैसे भी लेता था. महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी का नाम दयाशंकर कुशवाहा बताया जा रहा है.
शादी का झांसा देकर दो सालों तक करता रहा महिला का शारीरिक शोषण, पुलिस कर रही तलाश - आरोपी फरार
सीतापुर थाने क्षेत्र के शिवनाथपुर गांव का है. जहां एक महिला ने आरोपी दयाशंकर के खिलाफ उससे पैसे लेने और शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है.
मामला सीतापुर थाने क्षेत्र के शिवनाथपुर गांव का है. जहां एक महिला ने आरोपी दयाशंकर के खिलाफ उससे पैसे लेने और शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है. पीड़िता जशपुर जिले के बगीचा थाना की रहने वाली है जिसकी उम्र लगभग 33 वर्ष बताई जा रही है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी ने पीड़िता के पास से पैसे की चोरी की है. मामले में पुलिस ने आरोपी दयाशंकर के खिलाफ धारा 39/19, धारा 376 और 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को जांच में रखा है. फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है जिसकी तलाशी की जा रही है.