सरगुजा:राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक मोहन भागवत सरगुजा आयेंगे. 14 और 15 नवंबर को अम्बिकापुर में पथ संचलन और बौद्धिक कार्यक्रम में मोहन भागवत शामिल होंगे. हालांकि उनका पूरा कार्यक्रम अभी जारी नहीं हुआ है. संघ सूत्रों के मुताबिक अम्बिकापुर में पथ संचलन, बौद्धिक और संघ प्रान्त की बैठक आयोजित की जायेगी. इस आयोजन में सर संघ चालक मोहन भागवत भी शामिल होंगे. बड़ी बात यह है कि 15 साल बाद संघ प्रमुख का आगमन आदिवासी बाहुल्य सरगुजा में होगा. इससे पहले साल 2006 में तत्कालीन सरसंघचालक केएस सुदर्शन सरगुजा आये थे. तब आरएसएस का प्रथम और द्वितीय वर्ग प्रशिक्षण सरगुजा में आयोजित किया गया था.
यह भी पढ़ें:सरगांव नपं अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव स्थगित, पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने धरना देकर बोला हल्ला
संघ प्रमुख मोहन भागवत का सरगुजा दौरा, कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल - राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ
संघ प्रमुख मोहन भागवत का सरगुजा दौरा है. वे 14 और 15 नवंबर को अम्बिकापुर में पथ संचलन और बौद्धिक कार्यक्रम में शामिल होंगे. हालांकि उनका पूरा कार्यक्रम अभी जारी नहीं हुआ है. संघ प्रमुख के सरगुजा दौरे को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
मोहन भागवत का जशपुर दौरा: सर संघचालक मोहन भागवत छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान सोमवार 14 नवम्बर को जशपुर में रहेंगे. वहां दिलीप सिंह जूदेव की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. इसके बाद संघ प्रमुख जनजाति दिवस पर जनसभा को संबोधित करेंगे.
संघ प्रमुख का अम्बिकापुर दौरा:मोहन भागवत 15 नवम्बर को जशपुर से अम्बिकापुर पहुंचेंगे. मंगलवार 15 नवम्बर को अम्बिकापुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के दो विभाग सरगुजा और कोरिया के संयुक्त पथ संचलन में शामिल होंगे. संघ के सार्वजनिक कार्यक्रम में सरसंघचालक डॉक्टर मोहन भागवत संघ के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.
वनवासी कल्याण आश्रम :जनजाति गौरव दिवस ( Tribal Pride Day program) पर वनवासी कल्याण आश्रम की ओर से 14 नवम्बर और 15 नवंबर को क्रमश: जशपुर और अम्बिकापुर में सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित होंगे.