सरगुजा: सरगुजा राजपरिवार (surguja royal family) के खिलाफ विवादित बयान देने के बाद, बृहस्पति सिंह (Brihaspati Singh) ने एक बार फिर से विवादित बयान दिया है. इस बार विधायक बृहस्पति सिंह (MLA Brihaspati Singh) ने पत्रकारों पर ही हमला बोला है. सरगुजा पहुंचे विधायक बृहस्पति सिंह स्थानीय सर्किट हाउस में पत्रकारों के सवालों से इतने क्षुब्ध हो गए कि उन्हें ही अनपढ़, आदिवासी की तरह सवाल ना करने की नसीहत दे डाली. बृहस्पति सिंह यहीं नहीं रुके, उन्होंने पत्रकारों को यह भी कह दिया की अगर आपको किसी ने सीखा कर भेजा है तो अपनी दिमागी हालत पहले ठीक कर लीजिए फिर सवाल पूछिए.
इससे पहले बृहस्पति सिंह ने टीएस सिंहदेव पर हमले का आरोप लगाया था. जिसके बाद विधानसभा के मानसून सत्र में इस विवाद ने काफी तूल पकड़ा. फिर सीएम बघेल और पीएल पुनिया के हस्तक्षेप और सदन में गृहमंत्री के बयान के बाद यह मामला ठंडा पड़ा. लेकिन इस बार फिर पत्रकारों के खिलाफ बयान देकर विधायक बृहस्पति सिंह घिरते नजर आ रहे हैं.
बृहस्पति सिंह मुझसे तत्काल मांगे माफी, नहीं तो करूंगा मानहानि का दावा: सांसद रामविचार नेताम