छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मितानिनों ने दीप जलाकर तंबाकू मुक्त सरगुजा अभियान किया शुरू - तम्बाकू मुक्त जिला

सरगुजा को तम्बाकू मुक्त जिला घोषित करने की दिशा में पहल की जा रही है. इसके लिए 5 हजार से अधिक मितानिन बहनों ने तम्बाकू मुक्त जिला अभियान की शुरुआत की. कार्यक्रम में नोडल अधिकारी डॉ. शैलेन्द्र गुप्ता भी मौजूद रहे.

अभियान की शुरुआत, Campaign launch
सरगुजा में तंबाकू मुक्त अभियान की शुरुआत

By

Published : Mar 31, 2021, 10:31 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजाःजिले को तम्बाकू मुक्त जिला घोषित करने की दिशा में पहल शुरू की गई है. बुधवार की देर शाम शहर सहित जिलेभर की 5 हजार से अधिक मितानिन बहनों ने तम्बाकू मुक्त जिला अभियान की शुरुआत की. मितानिन बहनों ने अपने घरों के बाहर दीप जलाकर इस अभियान को शुरू किया.


खुले में तम्बाकू सेवन पर है रोक
दरअसल सरगुजा जिले को तम्बाकू मुक्त घोषित करने की दिशा में कलेक्टर सरगुजा संजीव झा और स्वास्थ्य विभाग ने पहल की है. इस अभियान के तहत सरगुजा जिले में खुले में तम्बाकू उत्पादों के सेवन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया दिया गया है. साथ ही स्कूल, कॉलेज, शासकीय संस्थान को तम्बाकू मुक्त घोषित किया गया है.

छत्तीसगढ़ में नशे की जकड़ में आ रहे लोग !

कार्यक्रम में नोडल अधिकारी डॉ. शैलेन्द्र गुप्ता भी रहे मौजूद

जिला प्रशासन जगह-जगह छापेमार कार्रवाई कर खुले में तम्बाकू का सेवन करने वालों पर कार्रवाई कर रही है. तम्बाकू मुक्त जिला के तहत अप्रैल माह में केंद्रीय टीम भी सरगुजा जिले का दौरा करने वाली है. इसी क्रम में बुधवार को तम्बाकू मुक्त सरगुजा अभियान की शुरुआत की गई. शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में दीप जलाकर लोगों को जागरूक किया गया. इस मौके पर शहर के डिगमा में मितानिनों के साथ कोटपा के नोडल अधिकारी डॉ. शैलेन्द्र गुप्ता भी मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने जिलेवासियों से तम्बाकू उत्पादों के सेवन से बचने की अपील की.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details