सरगुजा:जिले के उदयपुर थाना अन्तर्गत ग्राम खोंधला में दोहरे हत्याकांड का मामला सामने आया है. यहां एक नाबालिग बेटे ने अपने मां-पिता को मारकर घर के भीतर जमीन में दफना दिया (minor Son kills parents in Surguja). इस बात की सूचना जैसे उदयपुर पुलिस को मिली. पाकर पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे.जानकारी के बाद नायब तहसीलदार शिवनारायण राठिया और उप निरीक्षक समरेंद्र सिंह मौके पर पहुंचकर शव को जमीन के अंदर से निकाला. मृतकों का शव पूरी तरह से गल चुका था. इस मामले में फॉरेसिंक एक्सपर्ट की मदद से जांच की जा रही है. पूछताछ के दौरान नाबालिग आरोपी ने पुलिस को बताया कि, डेढ़ वर्ष से परिवार के लोग उस पर ध्यान नहीं देते थे. जिसकी वजह से उसने इस घटना को अंजाम दिया.
नाबालिग को पुलिस ने पकड़ा
पुलिस ने नाबालिग को पकड़कर हिरासत में रखा है. पूछताछ में नाबालिग आरोपी ने बताया कि, परिवार के सदस्य उसे लाड-प्यार नहीं करते थे. जिससे वह अपने माता-पिता से काफी चिड़चिड़ा रहता था. इसी वजह से उसने इस घटना को अंजाम दिया. मृतक का नाम जयराम सिंह उम्र 50 वर्ष, मृतिका का नाम फुलसुंदरी बाई उम्र 45 वर्ष बताई जा रही है. इस हत्याकांड के बाद ग्राम खोधला में सनसनी फैल गई. साथ ही एक साथ दो लोगों की हत्या होने से गांव में शोक की लहर है.