सरगुजा:सीतापुर पुलिस ने नाबालिग लड़की से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. ग्राम बटईकेला घोड़ापारा में रहने वाले युवक रवि बघेल को पुलिस ने 18 महीने के बाद गिरफ्तार किया है. वह लंबे समय से फरार था. पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी.
सीतापुर थाना क्षेत्र निवासी एक नाबालिग लड़की ने युवक रवि बघेल पर शादी का झांसा देकर रेप करने का आरोप लगाया था. नाबालिग ने लिखित शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने पॉक्सो एक्ट समेत रेप की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया था. जिसके बाद से आरोपी फरार था. पुलिस को उसकी तलाश थी, लेकिन उसे गिरफ्तार नहीं किया जा सका था.
पढ़ें:दुष्कर्म का आरोपी पुलिसवाला अस्पताल से हुआ फरार
मुखबिर से मिली मदद
सीतापुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी क्षेत्र में पहुंचा हुआ है. पुलिस ने टीम बनाकर आरोपी को पकड़ा है. आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है. फिलहाल आगे की कार्रवाई चल रही है.
नाबालिगों से अपराध बढ़ रहे
छत्तीसगढ़ में आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं. आए दिन रेप, हत्या, चाकूबाजी जैसी गंभीर आपराधिक घटनाएं सामने आ रही हैं. नाबालिग बच्चियों के खिलाफ भी अपराध बढ़े हैं. आए दिन विभिन्न जिलों से ऐसे मामले सामने आ रहे हैं. हालांकि पुलिस भी तेजी से कार्रवाई कर रही है, लेकिन अपराध पर लगाम नहीं कसी जा सकी है.
- 10 जनवरी को नाबालिग लड़की से रेप के फरार आरोपी को बिलासपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया. आरोपी 6 महीने से फरार था.
- सीतापुर में ही 8 जनवरी को शादी का झांसा देकर नाबालिग का शारीरिक शोषण करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया था.
- 1 जनवरी को सूरजपुर में एक नाबालिग लड़की से पांच आरोपियों ने रेप किया. पुलिस ने रेप के आरोप में पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
- 18 दिसंबर को सरकंडा थाना क्षेत्र में एक युवती से तीन युवकों ने रेप किया था. तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.