छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सीतापुर में नाबालिग का हुआ अपहरण, जांच में जुटी पुलिस - Surguja Sitapur

सरगुजा के सीतापुर इलाके में एक नबालिग का किसी ने अपहरण कर लिया है. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

Minor girl kidnapped in Sitapur surguja
नाबालिग का अपहरण

By

Published : Feb 26, 2021, 1:45 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा : सीतापुर इलाके में नाबालिगों के अपहरण का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार अपहरण की शिकायतें सामने आ रही है. गुरुवार को भी एक नाबालिग अचानक लापता हो गई. परिजनों में आसपास ढूंढने के बाद इसकी सूचना थाने में दी. परिजनों ने पुलिस को बताया कि एक अज्ञात शख्स नाबालिग को बहला-फूसलाकर ले गया है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए केस दर्ज कर नाबालिग की तलाश शुरू कर दी है.

नाबालिग का अपहरण

सीतापुर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग अचानक लापता हो गई. परिजनों ने अज्ञात शख्स पर नाबालिग का अपहरण किए जाने का आरोप लगाया है. परिजनों की लिखित शिकायत के आधार पर सीतापुर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ IPC की धारा 366 के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है. पुलिस ने मामले में अग्रिम विवेचना शुरू कर दी है.

बैंक से ढाई लाख रुपये की चोरी का आरोपी भाठागांव से गिरफ्तार

सीतापुर थाना प्रभारी रूपेश नारंग ने बताया कि नाबालिग का किसी ने अपहरण कर लिया है. जिसकी पतासाजी के लिए मुखबीर को सक्रिय कर दिया गया है. सीतापुर पुलिस ने दावां किया है कि जल्द ही नाबालिग को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details