सरगुजा :सकालो बंगाली पारा में रहने वाला 16 साल का रमन पोर्ते और उसका चचेरा भाई कमलेश सिंह घर से सैलून में बाल कटवाने के लिये बाइक लेकर निकले थे. दोनों सकालो बाजार के पास स्कूल के सामने पहुंचे ही थे तभी अंबिकापुर की ओर से जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों बाइक सवारों को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी की दोनों भाई बुरी तरह घायल हो गये. दोनों का सिर फट गया और मौके पर ही मौत हो गई. ट्रक क्रमांक सीजी 04 एलके 1753 का ड्राइवर एक्सीडेंट करने के बाद ट्रक लेकर प्रतापपुर की ओर भाग गया.
सरगुजा में सड़क हादसे में चचेरे भाइयों की मौत:इधर घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया और मुआवजे की मांग करने लगे. घटना की सूचना के बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे. भीड़ को शांत कराया और जाम खुलवाया. पंचनामा की कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. पूरी प्रक्रिया होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.