सरगुजा: शहर से लगे घुनघुट्टा मध्यम परियोजना से अब ग्रामीणों को सिंचाई सहित पेयजल का फायदा मिलने वाला है. क्षेत्र के विधायक रहे टीएस सिंहदेव ने विपक्ष के विधायक के रूप में नहर निर्माण की मांग को लेकर फतेहपुर से ही पैदल यात्रा शुरू की थी. सिंहदेव ने तत्कालीन भाजपा की सरकार से नहर निर्माण की मांग की थी, लेकिन तब यह मांग पूरी नहीं हो सकी. वक्त बदला, सूबे में सरकार बदली और सरकार बदलने के बाद मंत्री बने विधायक टीएस सिंहदेव ने इस नहर निर्माण के लिए 24 करोड़ की स्वीकृति दिलाई. साथ ही खुद गांव पहुंचकर नहर निर्माण का भूमिपूजन किया.
कार्यक्रम के बाद मंत्री सिंहदेव ने ETV भारत से बातचीत करते हुए कहा कि पहले नहर की स्वीकृति के लिए पैदल चले थे, अब निर्माण कराने के लिए भी पैदल या बाइक से आएंगे. यह सुनिश्चित करेंगे की निर्माण कार्य मे गुणवत्ता का ध्यान रखा जा रहा है या नहीं. इसके साथ ही मंत्री सिंहदेव ने कहा कि ये तो क्षेत्र की एक जरूरत थी. जिसे पूरा किया गया है. अभी बहुत से काम बाकी हैं.