छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जिस नहर के निर्माण के लिए कभी की थी पैदल यात्रा, मंत्री सिंहदेव ने उसी परियोजना का किया भूमिपूजन

मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव और मंत्री प्रेमसाय सिंह ने फतेहपुर में निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया. इसके अलावा मंत्री ने क्षेत्र के लोगों को कई सौगात दी.

bhumi pujan of construction works
मंत्री टीएस सिंहदेव ने किया भूमिपूजन

By

Published : Oct 14, 2020, 1:40 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: शहर से लगे घुनघुट्टा मध्यम परियोजना से अब ग्रामीणों को सिंचाई सहित पेयजल का फायदा मिलने वाला है. क्षेत्र के विधायक रहे टीएस सिंहदेव ने विपक्ष के विधायक के रूप में नहर निर्माण की मांग को लेकर फतेहपुर से ही पैदल यात्रा शुरू की थी. सिंहदेव ने तत्कालीन भाजपा की सरकार से नहर निर्माण की मांग की थी, लेकिन तब यह मांग पूरी नहीं हो सकी. वक्त बदला, सूबे में सरकार बदली और सरकार बदलने के बाद मंत्री बने विधायक टीएस सिंहदेव ने इस नहर निर्माण के लिए 24 करोड़ की स्वीकृति दिलाई. साथ ही खुद गांव पहुंचकर नहर निर्माण का भूमिपूजन किया.

मंत्री टीएस सिंहदेव ने किया भूमिपूजन

कार्यक्रम के बाद मंत्री सिंहदेव ने ETV भारत से बातचीत करते हुए कहा कि पहले नहर की स्वीकृति के लिए पैदल चले थे, अब निर्माण कराने के लिए भी पैदल या बाइक से आएंगे. यह सुनिश्चित करेंगे की निर्माण कार्य मे गुणवत्ता का ध्यान रखा जा रहा है या नहीं. इसके साथ ही मंत्री सिंहदेव ने कहा कि ये तो क्षेत्र की एक जरूरत थी. जिसे पूरा किया गया है. अभी बहुत से काम बाकी हैं.

लेमरू प्रोजेक्ट पर बोले स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव: बिना आपकी अनुमति के अभ्यारण्य में नहीं जाएगी आपकी जमीन

23 करोड़ से ज्यादा के परियोजना की सौगात

मंत्री टीएस सिंहदेव ने मंगलवार को अंबिकापुर के फतेहपुर ग्राम पंचायत में 23 करोड़ 58 लाख रुपये की लागत से घुनघुट्टा परियोजना के दायीं और बायीं ओर नहर कि लाइनिंग और री-मॉडलिंग कार्य का भूमिपूजन किया. इस अवसर पर स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम भी साथ थे.

ग्रामीणों को दी सौगात

मंत्रियों ने इस मौके पर फतेहपुर और सुखरी के चार दिव्यांग व्यक्तियों को मोटराईज्ड ट्राई साइकिल, सुखरी के जागृति महिला स्व सहायता समूह को 3 लाख रुपये और सोनपुर खुर्द की जय मां लक्ष्मी महिला स्व सहायता समूह को 2 लाख रपये के ऋण राशि का चेक समेत 50 किसानों को बी-1 और खसरे का दस्तावेज वितरित किया.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details