सरगुजा:अजीत जोगी पर एफआईआर दर्ज होने के बाद थाने पहुंचे अमित जोगी अपनी जाति को आधार बनाकर यह कह रहे हैं की भूपेश के राज में पिता और पुत्र की जाती अलग-अलग हो सकती है, अमित के इस बयान पर पलटवार करते हुए सिंहदेव ने ये बातें कही हैं.
जोगी की जाति मामले में वार-पलटवार तेज, अमित के बयान पर सिंहदेव का जवाब - जोगी जाति मामला
मंत्री टीएस सिंहदेव ने अजीत जोगी के जाति मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद, अमित जोगी के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा, पिता की जो जाति वहीं अमित की जाति. उन्होंने कहा कि अमित पहले अपना जन्म स्थान के बारे में बतायें.
अमित के बयान पर सिंहदेव का पलटवार
मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा, अमित जोगी बताएं कि उनका जन्म स्थान कहां है. उन्होंने कहा कि उनकी जानकारी में अमित का जन्म स्थान अमेरिका है और यह जानकारी पुष्ट है. इस नाते अमित अमेरिका के नागरिक हुए. सिंहदेव ने कहा, समिति किसी सरकार के इशारे पर काम नहीं करती है, सहानुभूति लेने के लिए अजीत जोगी ऐसा काम कर रहे हैं.
90 दिन की जांच को 90 महीने खींचा: सिंहदेव
सिंहदेव ने अजीत जोगी के जाति मामले में जांच को लंबित रखने के लिए पूर्व की रमन सरकार पर आरोप लगाये हैं. उन्होंने कहा कि कोर्ट ने 90 दिनों में जांच करने को कहा था और रमन सरकार ने इसे 90 महीने खींच दिया.