सरगुजा: प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने मंगलवार को मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में नवनिर्मित 100 बिस्तरों वाले नॉन कोविड वार्ड और 20 बिस्तरों वाले कोविड आईसीयू का ऑनलाइन उद्घाटन किया. इस दौरान मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के चलते स्वास्थ्य अमले पर दबाव बढ़ा है. डॉक्टर और अन्य स्वास्थ्य कर्मी, नर्सेज, पैरामेडिकल स्टाफ पूरे जीजान से मरीजों की सेवा में लगे हैं. हमारा प्रयास है कि उन्हें अच्छी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं. अस्पतालों में वेंटिलेटर, ऑक्सीजन वाले बिस्तरों की कमी ना हो, कुछ कमियां हैं, उनको दूर करने का प्रयास किया जा रहा है.
दिक्कतों को दूर करने का मंत्री टीएस सिंहदेव ने दिया आश्वासन
टीएस सिंहदेव ने कहा कि एक साथ विश्वभर में संसाधनों की मांग बढ़ी है, ऐसे में कुछ दिक्कतें आ रही हैं. अब नए 20 बिस्तरों के आईसीयू और 40 बिस्तरों वाले नकीपुरिया मेडिकल वार्ड की सुविधा सरगुजा के लोगों को मिलेगी. स्वास्थ्य विभाग ने इसे रिकॉर्ड 10 दिनों में तैयार किया है. 40 बिस्तरों के नकीपुरिया वार्ड फेस 2 को इसी सप्ताह पूर्ण कर लिया जाएगा.
सरगुजा में अब आयुष्मान कार्ड से होगा कोरोना का इलाज
सुविधाएं बढ़ाने का प्रयास
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि चिकित्सकों की कमी को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है. जल्दी ही 10 और डॉक्टर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अपनी सेवाएं देंगे. भविष्य की जरूरतों को देखते हुए मेडिकल कॉलेज अस्पताल को दो हिस्सों में बांट दिया गया है. पुरानी बिल्डिंग पूरी तरह कोरोना मरीजों के लिए होगी. सड़क के दूसरी तरफ नए भवन को नॉन कोविड अस्पताल के रूप में विकसित किया जा रहा है. आयुर्वेदिक अस्पताल को 60 बिस्तरों वाले कोविड, नॉन कोविड अस्पताल के रूप में विकसित किया जाएगा. इसके लिए 10 दिन की समय सीमा तय की गई है.
सरगुजा में 26 अप्रैल तक है लॉकडाउन