अंबिकापुर: पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टीएस सिंहदेव और स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम 13 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे उदयपुर विकासखंड के खम्हरिया गांव में स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे. वे दोपहर 2.30 बजे खम्हरिया गांव से प्रास्थान कर शाम 4 बजे फतेहपुर पहुंचेगे. शाम 4.30 बजे पीजी कॉलेज ग्राउंड अंबिकापुर पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे और रात में वहीं विश्राम करेंगे.
अंबिकापुर: मंत्री टीएस सिंहदेव और प्रेमसाय सिंह टेकाम 13 अक्टूबर को स्थानीय कार्यक्रमों में होंगे शामिल - Panchayat and Rural Development Minister TS Singhdeo
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टीएस सिंहदेव और स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम 13 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे उदयपुर विकासखंड के खम्हरिया गांव में स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे.
दोनों ही मंत्री 14 अक्टूबर को सुबह 11 बजे पीजी कॉलेज ग्राउंड से सुबह 11.30 बजे बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर विकासखंड के लोधी गांव पहुंचेंगे. दोपहर 12.30 बजे रेवती गांव में स्थानीय कार्यक्रमों में सम्मलित होंगे. जिसके बाद दोपहर 2 बजे रेवती गांव से प्रस्थान कर दोपहर 2.30 बजे पीजी कॉलेज ग्राउंड पहुंचेंगे. स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे और रात में विश्राम करेंगे. 15 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे पीजी कॉलेज ग्राउंड अंबिकापुर से रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे.