छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया ने पुलिस ग्राउंड में फहराया झंडा - शिव डहरिया

मंत्री शिव कुमार डहरिया ने अम्बिकापुर के पुलिस ग्राउंड में ध्वाजा रोहण किया. कोरोना की गाइडलाइन का पालन करते हुए यहां गणतंत्र दिवस मनाया गया.

minister-shiv-kumar-dahariya-hoisted-flag-in-ambikapur-police-ground
नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया

By

Published : Jan 26, 2021, 3:51 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुज़ा : गणतंत्र दिवस का उत्सव पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है. अम्बिकापुर के पुलिस ग्राउंड में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. नगरीय प्रशासन और जिले के प्रभारी मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया ने झंडा फहराया. उन्होंने परेड की सलामी ली.

शिव डहरिया ने पुलिस ग्राउंड में फहराया झंडा


कोरोना महामारी की वजह से गणतंत्र दिवस के आयोजन में कई बारिकियों का ध्यान रखा गया. जबकि हर साल पीजी कॉलेज मैदान में भव्य सांस्कृतिक आयोजन किया जाता था. लेकिन कोरोना प्रोटोकॉल की प्रतिबधद्धता के कारण सीमित लोगों को ही समारोह में बुलाया गया.

पढ़ें :गणतंत्र दिवस: गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने उत्कृष्ट कार्य करने वालों का किया सम्मान

डहरिया ने सीएम का पढ़ा संदेश

शिव कुमार डहरिया ने कबूतर उड़ाकर लोगों को शांति का संदेश दिया. इसके साथ ही प्रदेश सरकार की उपलब्धि बताते हुये मुख्यमंत्री का जनता के नाम संदेश का वाचन किया.

संविधान से जुड़े कुछ रोचक तथ्य

  • 11 दिसंबर 1946 को संविधान सभा की बैठक में डॉ राजेन्द्र प्रसाद को स्थायी अध्यक्ष चुना गया था.
  • भारतीय संविधान की प्रस्तावना अमेरिकी संविधान से प्रभावित है.
  • भारत में दोहरी नागरिकता का प्रावधान नहीं है.
  • राज्य का अपना कोई संविधान नहीं है.
  • भारत का कोई आधिकारिक धर्म नहीं है.
  • 1976 के 42वें संशोधन द्वारा प्रस्तावना में धर्मनिरपेक्ष शब्द जोड़ा गया.
  • 1950 से लेकर 1954 तक गणतंत्र दिवस समारोह राजपथ पर न होकर अलग-अलग स्थानों पर हुआ था.
  • इन स्थानों में इर्विन स्टेडियम, किंग्सवे, लाल किला और रामलीला मैदान शामिल हैं.
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details