सरगुजा: शुक्रवार को मैनपाट महोत्सव का शुभारंभ हुआ. कोरोना काल में इतनी भीड़ जमा करने को लेकर हालांकि विपक्ष आयोजन पर हंगामा कर रहा था, लेकिन फिर भी आखिरकार इसका शुभारंग किया गया. आयोजन के दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल भी पहुंचे थे. वहीं खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत भी मैनपाट महोत्सव के रंग में रंगे नजर आए. गीत के माध्यम से पहले तो उन्होंने छत्तीसगढ़ी और सरगुजिहा संस्कृति के बारे में बताया और इसके बाद लोकप्रिय सिंगर-एक्टर खेसारी लाल यादव का जिक्र करते हुए वे भोजपुरी गाना गाने लगे.
वहीं अमरजीत भगत का गाना सुनकर मुख्यमंत्री समेत तमाम मंत्री और अधिकारी मुस्कुराने लगे. बहरहाल मंत्री अमरजीत भगत काफी उत्साहित थे. वो मुख्यमंत्री की तारीफ में कसीदे भी पढ़ रहे थे.