सरगुज़ा :जिले में इन दिनों किसान यूरिया और खाद की किल्लत से खासा परेशान हैं, आलम यह है कि यूरिया नहीं मिलने से नाराज किसानों ने सड़क जाम कर दिया. प्रशासन की समझाइश के बाद किसान धरनास्थल से उठे. मंत्री अमरजीत भगत राजीव भवन के शिलान्यास में पहुंचे हुये थे, जहां पत्रकारों ने यूरिया की समस्या को लेकर मंत्री अमरजीत भगत से बातचीत की. भगत ने कहा कि अधिकारियों को स्टॉक उपलब्ध कराने के निर्देश दे दिए गए हैं.
खाद की दुकान में स्टॉक की कमी कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने अंबिकापुर से बतौली जाते समय मार्ग में स्थित एक खाद की दुकान पर रुककर लोगों से बातचीत की और उनका हाल-चाल जाना. खाद के स्टॉक में कमी की जानकारी मिलते ही उन्होंने तत्काल सरगुजा जिला कलेक्टर से बातचीत की. बता दें कि कैबिनेट मंत्री इस वक्त अंबिकापुर प्रवास पर हैं.
पढ़ें: चित्तूर में अमोनिया गैस लीक, 14 लोग प्रभावित, तीन की हालत गंभीर
यूरिया व खाद उपलब्ध कराने के निर्देश
दरअसल, अमरजीत भगत दौरे के दौरान एक दुकान पर रूके, जहां किसानों की भीड़ लगी हुई थी. अमरजीत ने किसानों से मिलकर उनकी समस्या जानना चाही. वहां मौजूद किसानों ने बताया वे यूरिया की समस्या से जूझ रहे हैं. उन्होंने यह भी बताया कि दुकान में खेती के लिए पर्याप्त मात्रा में यूरिया नहीं मिल रहा है. मंत्री अमरजीत ने इस समस्या को लेकर दुकानदार से बात की. दुकानदार ने बताया कि एक दिन के लिये स्टॉक है, लेकिन अगले दिन के लिये पर्याप्त स्टॉक नहीं है. इस पर तत्परता से कार्य करते हुए मंत्री अमरजीत भगत ने सरगुजा जिला कलेक्टर को फोन किया और जल्द से जल्द हर अधिकृत खाद दुकान में यूरिया व खाद उपलब्ध कराने के निर्देश दिये.