सरगुजा:खाद्य मंत्री अमरजीत भगत मदनवाड़ा थाना प्रभारी शहीद श्याम किशोर शर्मा को श्रद्धांजलि देने सरगुजा पहुंचे थे, जहां उन्होंने श्याम किशोर की शहादत को नमन किया है. साथ ही कहा है कि सरकार शहीद परिवार के साथ खड़ा है.
नक्सलियों के हाईटेक होने के सवाल पर मंत्री अमरजीत ने कहा कि 'सरकार सुरक्षा के मामले को लेकर गंभीर है. उन्होंने आगे थाना प्रभारी श्याम किशोर के शहादत पर कहा कि 'सिर्फ हमारे जवान शहीद नहीं हुए हैं, उन्होंने नक्सलियों को भी मार गिराया है'.
नक्सलियों ने किया अचानक हमला
बता दें कि मदनवाड़ा थाना प्रभारी श्याम किशोर शर्मा सर्चिंग पार्टी के साथ निकले हुए थे. इस दौरान घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने अचानक उन पर हमला कर दिया. थाना प्रभारी श्याम किशोर शर्मा ने नक्सलियों से जमकर मुकाबला किया और चार नक्सलियों को मार गिराया. एनकाउंटर के दौरान उनके पेट में गोली लगने के कारण वो शहीद हो गए.