छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

EXCLUSIVE: मरवाही की जीत सीएम भूपेश और उनके विकास कार्यों की जीत- अमरजीत भगत - मरवाही उपचुनाव

मरवाही उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी केके ध्रुव ने बीजेपी के गंभीर सिंह को करीब 38132 वोटों से मात दी है. मरवाही फतह करने के साथ ही कांग्रेस को छत्तीसगढ़ में अपना 70वां विधायक मिल गया है. ETV भारत से खास बातचीत करते हुए मंत्री अमरजीत ने कहा कि 'मरवाही की जीत सीएम भूपेश और उनके विकास कार्यों की जीत है'

मंत्री अमरजीत भगत EXCLUSIVE
मंत्री अमरजीत भगत EXCLUSIVE

By

Published : Nov 10, 2020, 10:44 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: मरवाही उपचुनाव में जीत को लेकर प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत का बयान आया है. मंत्री अमरजीत भगत ने कहा है कि मरवाही की जीत सीएम भूपेश बघेल की जीत है. विकास कार्यों की जीत है.

मंत्री अमरजीत भगत से खास बातचीत पार्ट-1

जिला बनाकर कांग्रेस ने वर्षों पुरानी मांग को पूरा किया

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने वर्षों पुरानी मांग को पूरा करते हुए मरवाही-पेंड्रा-गौरेला को जिला बनाया. अब नया जिला विकास के नए आयाम को छुएगा. इन वजहों से जनता ने कांग्रेस पर विश्वास जताया है. वहीं बीजेपी प्रत्याशी को अमित जोगी के समर्थन पर मंत्री भगत ने कहा कि किसी भी इंसान का अस्तित्व उसकी विचारधारा से होता है. अमित जोगी कांग्रेस की विचारधारा से हैं, भले ही वो कांग्रेस छोड़कर अलग पार्टी बना लिए लिए हों. लेकिन विचारधारा वही है, इसलिए लोगों का समर्थन इस चुनाव में कांग्रेस को मिला.

मंत्री अमरजीत भगत से खास बातचीत पार्ट-2

पढ़ें-EXCLUSIVE: मरवाही की जनता ने विकास को चुना: मोहन मरकाम

एमपी में सत्ता का हुआ दुरुपयोग

इधर मध्य प्रदेश में कांग्रेस की हार पर मंत्री भगत ने कहा कि वहां सत्ता का दुरुपयोग हुआ और जीत भाजपा ने हासिल की. वहीं बिहार के परिणामो पर मंत्री अमरजीत भगत ने कहा की एनडीए के खिलाफ लोगों का रुझान रहा है, बेरोजगारी का मुद्दा अहम था, लॉकडाउन में मजदूरों का पलायन बड़ा मुद्दा था. लेकिन पीएम मोदी जोड़ तोड़ की राजनिति में माहिर हैं. इसलिए एनडीए का पड़ला भारी दिख रहा

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details