सरगुज़ा : प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दौरान ग्राम करजी से मोहनपुर, कालीपुर घाट होते हुए बतौली एनएच तक की सड़क का निरीक्षण किया. सड़कों की हालत देखकर वहां मौजूद एनएच, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना और मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अधिकारियों से जवाब तलब किया. उन्होंने अधिकारियों को सड़कों के शीघ्र मरम्मत के निर्देशित दिए.
खाद्य मंत्री ने निर्माणाधीन एनएच-43 का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिए निर्देश - खाद्य मंत्री अमरजीत भगत का दौरा
खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने राष्ट्रीय राजमार्ग 43 का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बतौली जनपद कार्यालय मोड़ पर बन रहे पाइप पुल को जल्द बना कर सड़क बनाने के भी निर्देश दिए हैं.
खाद्य मंत्री अमरजीत भगत
पढ़ें :राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनाने की मांग हुई तेज
राष्ट्रीय राजमार्ग 43 के मरम्मत के निर्देश
मंत्री भगत ने बतौली के शांतिपारा में निर्माणाधीन पुलिया का निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों से निर्माण कार्य पूरा करने की अवधि मांगी. उन्होंने निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग 43 का भी निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को कम से कम राष्ट्रीय राजमार्ग 43 को आवागमन के लायक बनाने की बात की. इस निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के भी निर्देश दिए.
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST