छत्तीसगढ़

chhattisgarh

मंत्री अमरजीत ने सड़कों का किया निरीक्षण, दिए मरम्मत के निर्देश

By

Published : May 6, 2020, 7:53 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ओलावृष्टि और बेमौसम बारिश की वजह से सड़कों में गड्ढे हो गए हैं. बुधवार की मंत्री अमरजीत भगत ने बतौली में सड़कों का निरीक्षण किया और जल्द से जल्द मरम्मत के निर्देश दिए.

Minister Amarjeet Bhagat inspected National Highway 43 in sarguja
मंत्री अमरजीत ने सड़कों का किया निरीक्षण, दिए मरम्मत के निर्देश

सरगुज़ा :प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री अमरजीत भगत बुधवार को बतौली के प्रवास पर थे. इस दौरान मंत्री ने राष्ट्रीय राजमार्ग 43 का निरीक्षण किया. निर्माणाधीन जर्जर सड़क को देखकर मंत्री नाराज़ हो गए और सड़क की जल्द से जल्द मरम्मत के निर्देश दिए.

मंत्री अमरजीत ने सड़कों का किया निरीक्षण, दिए मरम्मत के निर्देश

मंत्री ने अपनी गाड़ी रुकवाकर निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. इस संबंध में निर्माण कंपनी डीबीसीएल के अधिकारियों से मंत्री ने बातचीत की. उन्होंने संबंधित अधिकारियों से जानकारी लेते हुए पूछा कि अब तक सड़क निर्माण का काम शुरू क्यों नहीं किया गया है.

'कछुए की गति से हो रहा काम'

अमरजीत भगत ने डी.बी.सी.एल के अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि 'निर्माण कार्य जल्द से जल्द शुरू कराया जाए. मंत्री ने कहा कि सबसे पहले ओलावृष्टि और असमय बारिश की वजह से सड़क में जो बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, उनकी मरम्मत जल्द से जल्द कराई जाए. गौरतलब है कि क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग का काम काफी समय से चल रहा है. कछुए की गति से चल रहे इस निर्माण कार्य के कारण सड़क की हालत बद से बदतर हो गई हैं. जिसके कारण यहां हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. सड़क की इस हालत से सबसे ज्यादा मुसीबत दुपहिया वाहनों को होती है. वे जान हथेली पर रखकर इस मार्ग पर चलते हैं.

भगत ने केंद्रीय मंत्री से की चर्चा

बता दें कि मंत्री अमरजीत भगत ने इस संदर्भ में केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से भी कई बार बात कर चुके हैं.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details