सरगुजा:बरसते पानी के बीच प्रदेश के मंत्री अमरजीत भगत ने सोमवार को दरिमा एयरपोर्ट का निरीक्षण किया. इस एयरपोर्ट में चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया और इस संबंध में अधिकारियों से चर्चा की. इस दौरान उनके साथ आला-अधिरकारी उपस्थित थे. मंत्री अमरजीत भगत ने केंद्रीय उड्डयन मंत्री के सुझाव के अनुसार अधिकारियों को निर्देश भी दिए. उन्होंने एयरपोर्ट के उन्नयन के लिए आवश्यकतानुसार रन-वे के विस्तार के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया.
सरगुजा के जिला मुख्यालय अंबिकापुर के पास निर्मित दरिमा एयरपोर्ट के उन्नयन का कार्य चल रहा है. इस एयरपोर्ट को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने अपने कब्जे में लिया है. फिलहाल यह आम लोगों के लिए बंद है.
पढ़ें-मंत्री अमरजीत भगत ने की अंबिकापुर से हवाई सेवा शुरू करने की मांग
70 सीटर विमान भी उड़ान भरेंगे
मंत्री अमरजीत भगत ने बताया कि यह एयरपोर्ट छोटे विमानों के हिसाब बनाया गया था. अब यहां से बड़े 70 सीटर विमान भी उड़ान भरेंगे, जिसके लिए एयरपोर्ट का उन्नयन किया जाएगा. साथ ही जरूरत के हिसाब से रन-वे का विस्तार किया जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि इसमें अलग-अलग विभागों जैसे राजस्व विभाग, वन विभाग, बिजली, पीडब्ल्यूडी विभागों के तहत कार्य किए जाने हैं.