सरगुजा: जिले के सीतापुर विधानसभा सीट पर मुकाबला काफी रोचक हो गया है. यहां से चार बार विधायक रह चुके अमरजीत भगत इस बार फिर से चुनावी मैदान में हैं. लगातार कांग्रेस नेता चुनावी प्रचार भी कर रहे हैं. इस बीच बुधवार को कांग्रेस प्रत्याशी ने अनोखे ढ़ंग से जनता को लुभाने के लिए चुनाव प्रचार किया. अमरजीत भगत अपने विधानसभा क्षेत्र में धुआंधार चुनाव प्रचार करते नजर आ रहे है.
अनोखे अंदाज में चुनाव प्रचार कर रहे कांग्रेस प्रत्याशी:चुनाव में लोगों से कांग्रेस के लिए वोट की अपील कर रहे हैं. अलग और अनोखे अंदाज में कांग्रेस प्रत्याशी अमरजीत भगत मादर की थाप में कर्मा दल के साथ नागपुरी गानों पर नाच रहे हैं. नेताजी का ये अंदाज लोगों को काफी भा रहा है. बीजेपी ने सीतापुर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व सैनिक रामकुमार टोप्पो को चुनावी मैदान में उतारा है. बीजेपी प्रत्याशी भी धुंआधार चुनाव प्रचार कर रहे हैं. हालांकि पूर्व विधायक का पलड़ा क्षेत्र में भारी नजर आ रहा है. कांग्रेस पार्टी अपनी नई घोषणाओं को जन जन तक पहुंचाने का काम बड़े जोश से करते आ रही है. वहीं, बीजेपी के घोषणापत्र को लेकर अमरजीत भगत ने कहा है कि, खोदा पहाड़ निकली चुहिया."