सरगुजा: 22 जून को खाद्य मंत्री अमरजीत भगत का जन्मदिन था. अपने जन्मदिन के अवसर पर मंत्री अमरजीत भगत क्षेत्र में निकल पड़े. मंत्री के निकलने पर आलम यह हुआ की जगह-जगह उत्सव का माहौल बन गया. आम जनता कोरोना वायरस के संक्रमण को भूल सारे प्रोटोकॉल को तोड़ते हुए मंत्री जी के स्वागत में उमड़ पड़े. इस दौरान मंत्री ने भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया.
सीतापुर विधायक और सरकार के मंत्री अमरजीत भगत 22 जून को अपना जन्मदिन मना रहे थे. मंत्री इस खास अवसर पर क्षेत्र का दौरा करने निकल पड़े. इस दौरान लोगों की काफी भीड़ मंत्री को बधाई देने के लिए उमड़ पड़ी. हद तो तब हो गई जब मंत्री मैनपाट, सीतापुर और बतौली में जन्म दिन मनाने के बाद अंबिकापुर पहुंचे, तो वहां , सैकड़ों की भीड़ में लोग एकत्रित थे.
मंत्री के सामने हुआ नियम का उल्लंघन
मंत्री अमरजीत भगत ने सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते हुए न सिर्फ बिना मास्क पहने लोगों को शॉल और साड़ियां बांटी. इसके बाद जो हुआ वो तो और भी हास्यास्पद था. स्थानीय सर्किट हाउस में मंत्री भगत ने कोरोना वॉरियर्स का सम्मान किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है. जबकी सभी को मंत्री के जन्मदिन के उत्सव की ही सूचना मिली थी, तभी तो लोगों ने जमकर आतिशबाजी भी की.