छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अमरजीत भगत ने जनता के बीच मनाया जन्मदिन, जमकर उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां - अमरजीत भगत ने उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

एक ओर जहां प्रशासन आम लोगों से कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और मास्क लगाने की अपील कर रहा है, तो वहीं दूसरी ओर प्रदेश के मंत्री अमरजीत भगत इन सभी नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आए.

amarjeet bhagat did not follow social distance
अमरजीत भगत ने उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

By

Published : Jun 23, 2020, 1:23 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: 22 जून को खाद्य मंत्री अमरजीत भगत का जन्मदिन था. अपने जन्मदिन के अवसर पर मंत्री अमरजीत भगत क्षेत्र में निकल पड़े. मंत्री के निकलने पर आलम यह हुआ की जगह-जगह उत्सव का माहौल बन गया. आम जनता कोरोना वायरस के संक्रमण को भूल सारे प्रोटोकॉल को तोड़ते हुए मंत्री जी के स्वागत में उमड़ पड़े. इस दौरान मंत्री ने भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया.

मंत्री अमरजीत भगत ने खुले आम उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

सीतापुर विधायक और सरकार के मंत्री अमरजीत भगत 22 जून को अपना जन्मदिन मना रहे थे. मंत्री इस खास अवसर पर क्षेत्र का दौरा करने निकल पड़े. इस दौरान लोगों की काफी भीड़ मंत्री को बधाई देने के लिए उमड़ पड़ी. हद तो तब हो गई जब मंत्री मैनपाट, सीतापुर और बतौली में जन्म दिन मनाने के बाद अंबिकापुर पहुंचे, तो वहां , सैकड़ों की भीड़ में लोग एकत्रित थे.

मंत्री के सामने हुआ नियम का उल्लंघन

मंत्री अमरजीत भगत ने सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते हुए न सिर्फ बिना मास्क पहने लोगों को शॉल और साड़ियां बांटी. इसके बाद जो हुआ वो तो और भी हास्यास्पद था. स्थानीय सर्किट हाउस में मंत्री भगत ने कोरोना वॉरियर्स का सम्मान किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है. जबकी सभी को मंत्री के जन्मदिन के उत्सव की ही सूचना मिली थी, तभी तो लोगों ने जमकर आतिशबाजी भी की.

प्रशासन बना रहा मूकदर्शक

बड़ी बात यह रही की प्रशासन के आला अधिकारी भी वहां मौजूद रहे. जहां एक तरफ कोरोना काल में प्रशासन आम लोगों को सभी नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत देता है और ऐसा न करने पर जुर्माना लगाता है, वहीं दूसरी ओर यही प्रशासन मूक दर्शक बन कर इस कार्यक्रम का हिस्सा बना रहा.

पढ़ें-10वीं और 12वीं के नतीजे जारी, टिकेश वैष्णव ने 12वीं में किया टॉप

जहां प्रदेशभर में किसी भी तरह के बड़े आयोजनों पर रोक लगी है वहीं दूसरी तरफ अमरजीत भगत अपना जन्मदिन मना रहे थे. जाहिर सी बात है की जब विवाह और अंतिम संस्कार तक मे भीड़ जमा करने की अनुमति नहीं है, तब सत्ता की ताकत का इस तरह इस्तेमाल करना और भीड़ जमा कर सभी को मौत के खतरे में डालना कितना सही है ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details