छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सीतापुर: मंत्री बनने के बाद पहली बार अपने गढ़ में पहुंचे अमरजीत भगत, जनता को कहा- Thank you - amarjeet bagat

सीतापुर पहुंचे कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने अपने संबोधन में कहा 'मुझे जो विभाग मिला है, वो मेरे लिए अपने आप में बहुत चैलेंजएबल है क्योंकि यह विभाग बदनाम भी रह चुका है. कभी धान घोटाला तो कभी नान घोटाला.

कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत

By

Published : Jul 7, 2019, 7:20 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

सीतापुर: भूपेश कैबिनेट में अमरजीत भगत 13वें मंत्री के रूप में शामिल होने के बाद पहली बार सीतापुर पहुंचे, जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करने के बाद अधिकारियों की समीक्षा बैठक भी ली. वहीं भगत ने सीतापुर की जनता का आभार भी जताया.

मंत्री बनने के बाद पहली बार अपने गढ़ में पहुंचे अमरजीत भगत

मंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस का सिद्धांत है, हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई आपस में सब भाई-भाई. हमने कभी किसी का भेद नहीं किया है.
'जिम्मेदारियों को अच्छे से निर्वहन करूंगा'

उन्होंने कहा कि 'मैं विभाग की जिम्मेदारियों को अच्छे से निर्वहन करूंगा'. कहा कि, 'वे विश्वास दिलाते हैं कि शक और सुई के लिए कोई मौका नहीं देंगे. वे पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ काम करेंगे.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details