जब महिला थाने में पदस्थ सिपाही ने दी ताईक्वांडो की फ्री ट्रेनिंग, फिर नेशनल लेवल पर रचा कीर्तिमान - पुलिस
सरगुजा : अंबिकापुर महिला थाने में पदस्थ आरक्षक राधेश्याम मानिकपुरी बच्चों को ताईक्वांडो का प्रशिक्षण दे रहे हैं. इनके ट्रेनिंग से दो बच्चे नेशनल लेवल पर अपना नाम रोशन कर चुके हैं.
ताईक्वांडो
राधेश्याम बताते हैं कि वे जब राष्ट्रीय स्तर का खेल देखे, तब उनको ख्याल आया कि उनको भी अपने क्षेत्र के बच्चों को ताईक्वांडो सीखाना चाहिए. इस काम को करने में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और महिला थाना प्रभारी ने भी राधेश्याम का सहयोग किया. उनको ड्यूटी में राहत दी गई तब ये सब संभव हो सका.
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST