सरगुजा: पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टीएस सिंहदेव ने श्रद्धांजलि अर्पित की है. सिंहदेव ने कोरोना संकट काल में मनरेगा के तहत काम कर रहे मजदूरों को कार्य स्थल पर ही भुगतान कराने की योजना शुरू की. हालांकि इस योजना को लेकर कुछ दिन पहले ही ट्रायल किया गया था. योजना के सफल होने पर राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर इसे पूर्ण रूप से लागू कर दिया गया.
योजना के तहत कार्य स्थल पर भुगतान पाकर श्रमिकों में काफी उत्साह है. जिला पंचायत उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता ने बताया कि सरगुजा जिले में कुल 1 लाख 11 हजार एक्टिव जॉब कार्ड में 1 लाख 8 हजार मजदूरों को एक दिन में रोजगार उपलब्ध कराने का नया कीर्तिमान स्थापित किया है. अब तक करीब 97 प्रतिशत मजदूरों को रोजगार उपलब्ध करा दिया गया है. वहीं अब तक 43 हजार मजदूरों के एक दिन में काम करने का रिकार्ड रहा है. वहीं जिला पंचायत ने लगभग 900 मनरेगा के हितग्राहियों को 16 लाख रुपए का भुगतान किया गया है.