छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सरगुजा: मनरेगा मजदूरों को कार्यस्थल पर भुगतान की योजना शुरू, 900 श्रमिकों में बांटे 16 लाख रुपए - मनरेगा

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर गुरुवार को जिले में मनरेगा के तहत काम कर रहे मजदूरों को कार्यस्थल पर भुगतान करने की शुरुआत की गई. इस दौरान करीब 70 कार्य स्थलों में काम कर रहे मजदूरों को भुगतान किया गया.

workers paid at workplace
कार्य स्थल पर मजदूरों को भुगतान

By

Published : May 22, 2020, 11:27 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टीएस सिंहदेव ने श्रद्धांजलि अर्पित की है. सिंहदेव ने कोरोना संकट काल में मनरेगा के तहत काम कर रहे मजदूरों को कार्य स्थल पर ही भुगतान कराने की योजना शुरू की. हालांकि इस योजना को लेकर कुछ दिन पहले ही ट्रायल किया गया था. योजना के सफल होने पर राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर इसे पूर्ण रूप से लागू कर दिया गया.

मनरेगा मजदूरों को भुगतान

योजना के तहत कार्य स्थल पर भुगतान पाकर श्रमिकों में काफी उत्साह है. जिला पंचायत उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता ने बताया कि सरगुजा जिले में कुल 1 लाख 11 हजार एक्टिव जॉब कार्ड में 1 लाख 8 हजार मजदूरों को एक दिन में रोजगार उपलब्ध कराने का नया कीर्तिमान स्थापित किया है. अब तक करीब 97 प्रतिशत मजदूरों को रोजगार उपलब्ध करा दिया गया है. वहीं अब तक 43 हजार मजदूरों के एक दिन में काम करने का रिकार्ड रहा है. वहीं जिला पंचायत ने लगभग 900 मनरेगा के हितग्राहियों को 16 लाख रुपए का भुगतान किया गया है.

पढ़ें:बिलासपुर : प्रवासी मजदूरों की सेवा में जुटे नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक

70 कार्यस्थलों पर किया गया भुगतान

जिले के 70 मनरेगा कार्य स्थल पर बैंक सखियों ने पहुंच कर मजदूरी का भुगतान किया है, जिससे मजदूर बेहद खुश हैं. जिले के 70 मनरेगा कार्यस्थल पर 8 सौ 97 मजदूरों को कुल 15 लाख 99 हजार 300 रुपए का भुगतान किया गया है. यह भुगतान बैंक सखी के माध्यम से मनरेगा मजदूरों को कार्यस्थल पर ही किया गया है. देश की ग्रामीण अर्थव्यवस्था में मील का पत्थर मनरेगा को बढ़ावा देने के लिए शासन के किए गए प्रयास में बैंक सखियों ने महती भूमिका निभाई है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details