अंबिकापुर: मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शनिवार हड़कंप मच गया. संजीवनी 108 के कर्मचारी एक घायल और विक्षिप्त महिला को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज के आपातकालीन कक्ष लेकर पहुंचे. यहां विक्षिप्त महिला ने ना सिर्फ इलाज कराने से इनकार कर दिया बल्कि अस्पताल परिसर में जमकर उत्पात भी मचाया. इतना ही नहीं विक्षिप्त महिला ने लोगों पर पत्थरबाजी भी करना शुरू कर दिया.
Ambikapur News: अंबिकापुर में विक्षिप्त महिला ने अस्पताल में मचाया उत्पात
अंबिकापुर में विक्षिप्त महिला ने अस्पताल में जमकर उत्पात मचाया. इलाज के लिए पहुंची महिला ने लोगों पर पत्थर भी चलाए. हालांकि काफी देर के बाद विक्षिप्त महिला का इलाज कराया गया.
जमकर मचाया उत्पात:शनिवार दोपहर को संजीवनी 108 के कर्मचारियों को सूचना मिली कि एक विक्षिप्त महिला घायल हालत में सड़क किनारे पड़ी हुई है. सूचना पाकर संजीवनी 108 कर्मचारी ने विक्षिप्त महिला को एम्बुलेंस से मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया. जैसे ही कर्मचारी विक्षिप्त को उपचार के लिए आपातकालीन लेकर पहुंचे, तभी विक्षिप्त महिला नर्स और सुरक्षा गार्ड को देख डर गई. डर के मारे महिला वहां से भाग निकली. इस दौरान महिला ने वहां जमकर उत्पात मचाया. महिला ने लोगों पर पत्थरबाजी भी की.
काफी मशक्कत के बाद महिला का हुआ इलाज: अस्पताल परिसर में आक्रामक महिला को देख सभी डर गए. जब महिला सुरक्षा कर्मियों ने विक्षिप्त महिला को पकड़ने की कोशिश की तो वो आपात कालीन कक्ष के सामने पथराव करने लगी. जिससे अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया. पथराव करने के बाद विक्षिप्त महिला भागकर संजीवनी 108 वाहन के नीचे छिप गई. किसी तरह महिला सुरक्षा कर्मियों ने उसे गाड़ी के पास से निकाला और उसका इलाज करवाया.