अंबिकापुर: शनिवार को अंबिकापुर नगर निगम के MIC की दूसरी बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में महापौर अजय तिर्की ने नगर निगम के वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए बजट पेश किया.
जानकारों की मानें तो अंबिकापुर नगर निगम इस बार भी घाटे का बजट पेश करने वाली है. MIC में महापौर ने 4 अरब 27 करोड़ 60 लाख आय और 4 अरब 27 करोड़ 87 लाख व्यय का बजट पेश किया है. जिसे महापौर परिषद के सदस्यों ने सर्व सम्मति से पास कर दिया. अब आगामी 16 मार्च को होने वाली सामान्य सभा में इस बजट को पेश किया जाएगा. इसके साथ ही MIC में अन्य प्रस्ताव भी रखे गए.
हमर लैब की स्थापना
बैठक में रायपुर की तर्ज पर अंबिकापुर नगर निगम में हमर लैब की स्थापना करने का प्रस्ताव शासन को भेजने पर सर्वसम्मति बनी. इसके अलावा बैठक में कई एजेंडों पर चर्चा की गई. शहर के पुष्प वाटिका, प्रतीक्षा बस स्टैंड के टर्मिनल बिल्डिंग और पुराना बस स्टैंड को पीपीपी मॉडल पर विकसित किया जाएगा. इसके लिए नियमानुसार टेंडर बुलाए जाएंगे. वर्तमान में प्रतीक्षा बस स्टैंड के टर्मिनल बिल्डिंग के ऊपर का हिस्सा खाली है जिसे लॉज, होटल के रूप में विकसित किया जा सकता है. ठेका लेने वाली कंपनी इसका मेंटेनेंस करेगी. जिससे ना सिर्फ निगम का खर्च बचेगा बल्कि आय भी बढ़ेगी.