सरगुजा:गांव में घर-घर तक पानी पहुंचाने के लिए स्वीकृत की गई, पेयजल योजना का नामकरण राजमाता देवेन्द्र कुमारी पेयजल मिशन के नाम पर किया जा चुका है. राजमाता देवेंद्र कुमारी पेयजल मिशन के लिए राशि भी स्वीकृत हो चुकी है और निर्माण कार्य के लिए सर्वे का काम भी शुरू कर दिया गया है. इस पेयजल योजना के लिए गुरुवार को केशवपुर और मेंड्राखुर्द के ग्रामीणों के साथ बैठक की गई. इस बैठक में ऑनलाइन माध्यम से प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टीएस सिंहदेव और जिला पंचायत सदस्य आदित्येश्वर शरण सिंहदेव भी शामिल हुए.
इस दौरान बैठक को सम्बोधित करते हुए मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि महारानी साहब देवेंद्र कुमारी सिंहदेव के नाम से इस मिशन का नाम दिया गया है. स्वास्थ्य मंत्री ने जिला पंचायत और सभी ग्रामवासियों को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि ये कोशिश रहेगी की गांव का कोई भी कोना पानी की सुविधा से वंचित न हो. इसके लिए सभी ग्रामीणों को जानकारी दी गई है कि मेन पाइप लाइन से उनका घर कितनी दूर है, इसकी सूचना गांव के नक्शे के माध्यम से उपलब्ध कराएं, जिससे घरों को चिन्हांकित करने में आसानी हो.