सरगुजा: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. ऑक्सीजन न मिलने से मरीजों की मौत की खबरें सुर्खियां बन रही हैं. सरगुजा जिले में फिलहाल ऑक्सीजन सिलेंडर की कोई किल्लत नहीं है. मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगा है. ऑक्सीजन की सेंट्रलाइज्ड यूनिट में खुद का प्लांट होने से पर्याप्त ऑक्सीजन सप्लाई अस्पताल को मिल रही है. इसके साथ ही इमरजेंसी उपयोग के लिये 2 जम्बो और एक छोटा सिलेंडर का बैकअप भी प्रतिदिन कोविड अस्पताल में रहता है.
किस दर मिल रहे मेडिकल ऑक्सीजन सिलेंडर ?
सरगुजा में आक्सीजन सिलेंडर के दाम में मार्च और अप्रैल में कोई बदलाव नहीं हुआ है. तय दर की बात की जाए तो-
- 42 लीटर का जम्बो सिलेंडर 5 हजार रुपए + जीएसटी पर उपलब्ध है.
- 16 लीटर का छोटा सिलेंडर 32 सौ रुपए + जीएसटी पर उपलब्ध है.
- जम्बो सिलेंडर की रीफिलिंग 140 रुपए.
- छोटे सिलेंडर की रीफिलिंग 85 रुपए.
- रिफलिंग के लिये सूरजपुर जिले तक जाना होता है लिहाजा प्रति सिलेंडर 112 रुपए ट्रांसपोर्ट का खर्च होता है.