सरगुजा :संभाग के लिए सबसे अहम प्रोजेक्ट, मेडिकल कॉलेज की मान्यता को लेकर ठप पड़ी प्रक्रिया को एक बार फिर से शुरू किया गया है. MCI ने मेडिकल कॉलेज प्रबंधन से की गई तैयारियों और पूर्व में गिनाई गई कमियों की ऑनलाइन जानकारी मांगी है. इसके लिए कॉलेज प्रबंधन को पांच दिन का समय दिया है. एमसीआई द्वारा जानकारी मांगे जाने के बाद प्रबंधन जानकारी एकत्रित करने और उन्हें ऑनलाइन भेजने के कार्य में जुट गया है. कॉलेज प्रबंधन उम्मीद जता रहा है कि इस साल कॉलेज को MCI से मान्यता मिल जाएगी.
दरअसल, मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर की मान्यता लंबे समय से अधर में लटकी हुई है. साल 2019-20 का चौथा सत्र जीरो ईयर होने के बाद कॉलेज की मान्यता को बनाए रखना कॉलेज प्रबंधन के लिए सबसे बड़ी चुनौती है. इस साल 2020-21 में पांचवें सत्र में कॉलेज की मान्यता के लिए मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की टीम ने 5 और 6 नवंबर को मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का निरीक्षण किया था. निरीक्षण के दौरान टीम ने कॉलेज में बड़े पैमाने पर फैकल्टी और अन्य कमियों को पाया था. एमसीआई ने कॉलेज को कमियों को दूर करने के निर्देश दिए थे.
कमियों को किया गया पुरा
इस साल फिर से MCI की टीम जांच करने आती और उसी के आधार पर कॉलेज को पांचवें सत्र में पढ़ाई के लिए मान्यता मिलती, लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण कॉलेज की मान्यता को लेकर देश भर में मामला ठप पड़ गया था. अब ऑनलाइन जानकारी मांगे जाने से एक बार फिर उम्मीद की किरण जाग गई है. इन जानकारियों के लिए कॉलेज प्रबंधन को पांच दिनों का समय दिया है और इन पांच दिनों में ही कॉलेज प्रबंधन को सारी जानकारी ऑनलाइन फोटो सहित भेजनी है. मेडिकल कॉलेज के निरीक्षण पर पहुंची टीम द्वारा कॉलेज में फैकल्टी की 23.8 प्रतिशत और रेजिडेंट की 17 प्रतिशत कमी बताई थी और कॉलेज प्रबंधन द्वारा अब इस कमी को काफी हद तक पूरा कर लिया गया है.