सरगुजा:एमबीबीएस में प्रवेश के लिये राजमाता देवेन्द्र कुमारी सिंहदेव मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर (MBBS 2022 Admission in Ambikapur Medical College ) में काउंसलिंग की प्रक्रिया 8 फरवरी से शुरू हो चुकी है. 10 फरवरी तक यहां 68 छात्रों का काउंसलिंग के जरिये प्रवेश हो चुका है. पहले चरण की प्रवेश प्रक्रिया 12 फरवरी को खत्म हो जाएगी. जिसके बाद सेकेंड राउंड की काउंसलिंग से ऑल इंडिया और EWS कोटे से भी अंबिकापुर में प्रवेश लिये जायेंगे. अलॉटमेंट में देरी की वजह से पहले चरण में EWS और ऑल इंडिया कोटे से एडमिशन नहीं हो सके हैं.
अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में 68 छात्रों ने लिया दाखिला, अगले चरण में EWS और आल इंडिया कोटे को मिलेगा अवसर - अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज के पास सीटों की मान्यता
MBBS 2022 Admission in Ambikapur Medical College: अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में एडमिशन शुरू हो चुके हैं. शनिवार को पहले चरण की काउंसलिंग खत्म हो जाएगी.
राजमाता देवेंद्र कुमारी सिंहदेव मेडिकल कॉलेज में प्रवेश
पहले चरण की काउंसलिंग 12 फरवरी को खत्म हो जाएगी. इसके बाद 3 और चरण बचेंगे. उम्मीद की जा रही है की दूसरे राउंड की काउंसलिंग में ऑल इंडिया कोटे और EWS कोटे के छात्रों का भी प्रवेश शरू हो सकेगा. मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ आर. मूर्ती ने कहा कि बड़े ही हर्ष का विषय है की उन्हें EWS कोटे से अनुमति मिल गई है. इससे क्षेत्र के गरीब तबके के छात्र भी प्रवेश ले सकेंगे.
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST