अंबिकापुर: नगर निगम स्वच्छता सर्वेक्षण 2019-20 की तैयारी में जुट गई है. इसके तहत 14 नवंबर को बाल दिवस के मौके पर मेयर और आयुक्त ने छात्रों के साथ मिलकर स्वच्छता रैली निकाली. रैली के माध्यम से एक बार फिर शहरवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया.
बाल दिवस पर छात्रों के साथ मेयर और आयुक्त ने निकाली स्वच्छता रैली - नगर निगम आयुक्त और मेयर भी रैली में नगर भ्रमण किया
अंबिकापुर में बाल दिवस के मौके पर छात्रों ने रैली के माध्यम से स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया. अभियान के दौरान निगम आयुक्त ने अंबिकापुर को स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल लाने में सहयोग देने की अपील की है.
बाल दिवस पर निकाली स्वच्छता रैली
पढे़:निर्वाचन अधिकारियों की अहम बैठक आज, निकाय चुनाव की तैयारियों पर चर्चा
मौके पर निगम आयुक्त ने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि शहर को स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर वन बनाने के लिए सहयोग दें. कचरा खुले में न फेंके और डोर टू डोर कचरा कलेक्शन करने वाली महिलाओं का सहयोग करें.
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST