छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राशन कार्ड के नवीनीकरण में विसंगतियां, महापौर ने कलेक्टर से की मुलाकात - Mayor meet collector regarding anomalies

राशन कार्ड नवीनीकरण में आई विसंगतियों को लेकर सभापति और अन्य जनप्रतिनिधियों ने कलेक्टर से की मुलाकात. साथ ही जनता को नियमित राशन दिलाने कि मांग भी की.

महापौर ने कलेक्टर से की मुलाकात

By

Published : Oct 17, 2019, 5:11 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

सरगुजा: राशन कार्ड नवीनीकरण के बाद आई विसंगतियों को लेकर महापौर, सभापति और अन्य जनप्रतिनिधियों ने गुरूवार को कलेक्टर से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने विसंगतियों को दूर करके जनता को नियमित रूप से राशन उपलब्ध कराए जाने की मांग की. इसके साथ ही उन्होंने राशन वितरण सही ढंग से नहीं होने पर दुकान का घेराव करने की चेतावनी भी दी है.

महापौर ने कलेक्टर से की मुलाकात

ये है पूरा मामला
दरअसल प्रदेश में नई सरकार ने 2 अक्टूबर से राशन वितरण को लेकर नई व्यवस्था लागू की है. इसके लिए नए सिरे से APL राशन कार्डों का नवीनीकरण किया गया है. नवीनीकरण से पहले शहर में लगभग 24 हजार 500 राशन कार्डधारी थे और नई व्यवस्था के तहत शहरी क्षेत्र में नवीनीकरण के लिए 21 हजार 700 आवेदन आए थे. वहीं अब तक प्रशासन ने 21 हजार 600 राशनकार्डधारियों के PDF जारी कर दिए हैं, लेकिन बड़ी संख्या में लोगों को नया राशनकार्ड नहीं मिल पाया है. राशन कार्ड नहीं होने के कारण दुकानों में हितग्राहियों को राशन नहीं मिल पा रहा है, जिसकी वजह से हितग्राही भटकने को मजबूर हो गए हैं.

समस्या को लेकर महापौर और अन्य अधिकारियों ने कलेक्टर से की मुलाकात
समस्या को लेकर गुरूवार महापौर डॉ. अजय तिर्की, नगर निगम सभापति शफी अहमद और अन्य जनप्रतिनिधियों ने कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने बताया कि 'जारी किए गए PDF के हिसाब से राशन जारी किया जा रहा है. लेकिन कुछ राशन दुकान संचालक जानबूझकर हितग्राहियों को राशन का वितरण नहीं कर रहे हैं. इसके साथ ही बनाए गए नए APL राशन कार्ड में कई हितग्राहियों के वार्ड बदल गए हैं, तो कई हितग्राहियों के परिवार के सदस्यों के नाम ही राशन कार्ड से गायब हैं'.

अफसरों के दरफ्तर के चक्कर लगा रहे हितग्राही

इन विसंगतियों के कारण हितग्राहियों को राशन नहीं मिल रहा है और हजारों हितग्राही अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं. उन्होंने कलेक्टर से इन समस्याओं को दूर करने और पात्र हितग्राहियों को राशन वितरण किए जाने की मांग की है.

पढ़े: DMF में करोड़ों की गड़बड़ी, EOW ने निलंबित सहायक आयुक्त पर दर्ज की FIR

कलेक्टर ने ये कहा
इस संबंध में कलेक्टर ने स्पष्ट किया है कि, 'जिन भी लोगों ने अपने राशन कार्ड का नवीनीकरण करा लिया है, उनको नया राशन कार्ड न मिलने की सूरत में पुराने राशन कार्ड से ही राशन दिया जाएगा. साथ ही जिन्होंने नवीनीकरण नहीं कराया है वो अभी भी करा सकते हैं, लेकिन इसके बावजूद अगर कोई दुकान संचालक शासन के नियमों के विपरीत कार्य करता पाया जाता है तो उस पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी'.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details