सरगुजा: अंबिकापुर पुराना बस स्टैंड के पास रहने वाली एक विवाहित महिला के जलकर मरने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार महिला ने खुद को बंद कमरे में आग के हवाले कर लिया, हालांकि पुलिस अभी इस मामले की जांच कर रही है.
परिजनों की सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर महिला के शव को बरामद किया और जांच में जुट गई है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है जिसके बाद शव के अंतिम संस्कार के लिए उसे परिजनों को सौंप दिया जाएगा.