छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सरगुजा: लगातार बारिश से सड़कों पर पड़ी दरार, आवागमन प्रभावित - मैनपाट की खबर

छत्तीसगढ़ में बीते कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है. बारिश की वजह से सरगुजा के मैनपाट की सड़कों में दरारें पड़ गई हैं.

road collapse
सड़क पर पड़ी दरारे

By

Published : Aug 29, 2020, 9:59 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है. बारिश की वजह से जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है. सरगुजा के मैनपाट में तेज बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं. बारिश से सड़कों पर कई जगह दरारें पड़ गई हैं.

लगातार बारिश से सड़कों पर पड़ी दरार

पैगा जाने वाली मुख्य मार्ग की सड़क पर तेज बारिश के कारण दरारें पड़ गई हैं, इससे लोगों को काफी दिक्कतें आ रही हैं. बारिश के कारण दरारें बढ़ती जा रही हैं. सड़क पर पड़ी दरारों की वजह से 3 गांवों का आवागमन बाधित हो रहा है. वहीं अधिकारियों ने सड़क की मरम्मत की बात कही है.

बारिश ने बढ़ाई मैनपाट की खूबसूरती

मैनपाट को छत्तीसगढ़ का शिमला कहा जाता है. मैनपाट में लगातार दो दिनों से झमाझम बारिश हो रही है. बारिश की वजह से यहां मौसम सुहाना हो गया है. नदी, पहाड़, झरने, ठंडा मौसम और खूबसूरत वादियां पर्यटकों को पहले ही अपनी ओर खींचते थे, वहीं अब बारिश ने इसकी खूबसूरती पर चार चांद लगा दिया है.

सैलानियों की संख्या बेहद कम

छत्तीसगढ़ के प्रमुख पर्यटन केंद्रों में शामिल मैनपाट में मूसलाधार बारिश से कलकल करती नदियां और झरनों के अलावा सजे-धजे तिब्बती कैंप भी लोगों को आकर्षित करते रहे हैं. हर साल बारिश के मौसम में यहां बड़ी संख्या में लोग घूमने आते हैं, पर इस साल कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के कारण यहां सैलानियों की संख्या बेहद कम है.

पढ़ें: लगातार हुई बारिश से डोंगरगांव में जन जीवन अस्त-व्यस्त, चारो बैराज भी लबालब

बारिश से तबाही

छत्तीसगढ़ में इस बार बारिश ने भारी तबाही मचाई है. बारिश की वजह से कई गांव जलमग्न हो गए हैं. इसके साथ ही कई बड़े हादसे भी हुए हैं. मूसलाधार बारिश से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. सड़कों में पानी भरने की वजह से कई गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है.

छत्तीसगढ़ में बारिश से नुकसान

  • बिलासपुर में लगातार बारिश से जलमग्न हुआ सिरगिट्टी इलाका. 2 घर ढहे
  • रायगढ़ के घरघोड़ा में लगातार बारिश से ढहे कई मकान. पीड़ितों ने लगाई मदद की गुहार
  • बिलासपुर में लगातार बारिश ने अस्त-व्यस्त किया जनजीवन. राहत कार्यों में जुटा प्रशासन
  • लगातार हुई बारिश से डोंगरगांव में जन जीवन अस्त-व्यस्त. चारो बैराज भी लबालब
  • कवर्धा में छीरपानी बांध के पास मछलियां पकड़ने की लगी होड़. जान जोखिम में डाल रहे लोग
  • सूरजपुर में 8 साल बाद खोले गए घुनघुट्टा बांध के 8 गेट, भारी बारिश ने किया मजबूर
  • कवर्धा में गुरुवार की सुबह तेज बारिश की वजह से एक मकान ढह गया. मलबे में दबने से दो लोगों को गंभीर चोट आई है.
  • बलरामपुर में लगातार हो रही बारिश से मचा हाहाकार, पुल पर पेड़ गिरने की वजह से आवागमन बाधित
  • नारायणपुर में भारी बारिश की वजह से एक मकान ढह गया है. मकान ढहने से एक किसान की मौत हो गई है.
  • जांजगीर-चांपा में बारिश की वजह से एक मकान ढह गया है.
  • बीजापुर में बाढ़ ने मचाई तबाही, कई मकान क्षतिग्रस्त और मवेशियों की मौत
  • कोरबा में भारी बारिश की वजह से कच्चे मकान की दीवार गिर गई.
  • कोरबा में भारी बारिश के कारण डिगापुर नाला उफान पर है.
  • जांजगीर-चांपा में बारिश की वजह से एक कच्चा मकान ढह गया है. मलबे के नीचे दबने से एक शख्स की मौत हो गई है.
  • सुकमा में भारी बारिश के कारण बाढ़ के हालात बन गए हैं. बारिश के कारण गांव में पानी भर गया है, जिसके बाद लोगों को राहत शिविर में शिफ्ट किया गया है.
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details