सरगुजा: शहर के गंगापुर इलाके में एक युवक ने हाथ की नस काटकर खुदकुशी की कोशिश की. बताया जा रहा है कि युवक पत्नी के घर न लौटने से परेशान था इसलिए उसने ये जानलेवा कदम उठाया. इस मामले की शिकायत थाने में करके वो लौट रहा इसी दौरान जान देने की कोशिश की. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. रास्ते से गुजर रही अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल की स्वास्थ्यकर्मियों ने जब युवक को देखा तो रुककर उसका इलाज किया और अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
स्वास्थ्यकर्मियों को युवक के हाथ में एक FIR की पर्ची मिली. जिसमें गांधीनगर थाने में की गई शिकायत का जिक्र है. पर्ची से पता चलता है कि युवक का नाम पिंटू सोनी है. रिसिप्ट के मुताबिक युवक ने पत्नी वियोग में आत्महत्या की कोशिश की है. उसने पुलिस को दी गई शिकायत में लिखा है कि उसके ससुर, उसकी पत्नी को उसके साथ नहीं भेज रहे हैं. इस वजह से उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया है.
दुर्ग में प्रेमिका ने शादी से किया इंकार, युवक ने नस काटकर की खुदकुशी