छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नस काटने के बाद तड़प रहा था युवक, रास्ते से गुजर रही महिला स्वास्थ्यकर्मियों ने बचाई जान - युवक ने की आत्महत्या की कोशिश

सरगुजा में एक शख्स ने पत्नी के घर नहीं आने की वजह से आत्महत्या की कोशिश की. इस युवक ने अपने हाथों की नस काट ली और सड़क पर गिर गया. सड़क से गुजर रहे अंबिकापुर के डॉक्टरों ने युवक को रास्ते में गिरा देखा. फिर उसका तत्काल इलाज किया. प्राथमिक उपचार के बाद युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया. तब जाकर उसकी जान बच सकी.

man tried to commit suicide
युवक ने की आत्महत्या की कोशिश

By

Published : May 11, 2021, 5:30 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: शहर के गंगापुर इलाके में एक युवक ने हाथ की नस काटकर खुदकुशी की कोशिश की. बताया जा रहा है कि युवक पत्नी के घर न लौटने से परेशान था इसलिए उसने ये जानलेवा कदम उठाया. इस मामले की शिकायत थाने में करके वो लौट रहा इसी दौरान जान देने की कोशिश की. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. रास्ते से गुजर रही अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल की स्वास्थ्यकर्मियों ने जब युवक को देखा तो रुककर उसका इलाज किया और अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

स्वास्थ्यकर्मियों को युवक के हाथ में एक FIR की पर्ची मिली. जिसमें गांधीनगर थाने में की गई शिकायत का जिक्र है. पर्ची से पता चलता है कि युवक का नाम पिंटू सोनी है. रिसिप्ट के मुताबिक युवक ने पत्नी वियोग में आत्महत्या की कोशिश की है. उसने पुलिस को दी गई शिकायत में लिखा है कि उसके ससुर, उसकी पत्नी को उसके साथ नहीं भेज रहे हैं. इस वजह से उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया है.

दुर्ग में प्रेमिका ने शादी से किया इंकार, युवक ने नस काटकर की खुदकुशी

स्वास्थ्यकर्मियों को सड़क पर पड़ा मिला शख्स

युवक सड़क किनारे अधमरी अवस्था में पड़ा हुआ था. आने-जाने वाले भी हाथ लगाने से डर रहे थे. तभी वहां से मेडिकल कॉलेज अस्पताल की हॉस्पिटल कंसल्टेंट प्रियंका कुरील, डाइटीशियन सुमन सिंह, मैट्रन सिस्टर रश्मि मसीह और डी राज गुजर रही थीं. ये चारों मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. आर मूर्ति से मिलकर वापस अस्पताल लौट रही थीं. तभी उन्हें सड़क पर पड़ा युवक दिखा.

स्वास्थ्यकर्मियों ने बचाई जान

चारों ने गाड़ी से उतरकर युवक की हालत देखी. उसकी हालत गंभीर हो चुकी थी. हाथ में काटने का निशान था. जिसमें से काफी खून बह चुका था. तत्काल युवक को सीआरपी दिया गया. जिसके बाद उसकी हालत में सुधार हुआ और फिर 108 एम्बुलेंस के जरिए युवक को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एडमिट किया गया है. फिलहाल युवक की हालत में अब सुधार है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details