अंबिकापुर: जिले के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सीटी स्कैन के नाम पर मरीजों से खुलकर दलाली किए जाने और पैसा वसूलने का मामला सामने आया था. इसकी शिकायत स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव सहित अस्पताल अधीक्षक से की गई थी. इस मामले को ETV भारत ने संज्ञान में लिया, जिसके बाद खबर का असर हुआ.
खबर का असर : सिटी स्कैन के नाम पर मरीजों से वसूली करने वाला ऑपरेटर बर्खास्त - मेडिकल कॉलेज अस्पताल
मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मरीजों के लिए पर्ची काउंटर लगाए गए हैं. इसमें काम करने वाले कर्मचारियों की किसी प्राइवेट कंपनी के जरिए भर्ती हुई थी, कर्मचारियों द्वारा मरीजों से पैसे लेकर पर्ची बनाकर विशेष क्लिनिक में भेजा जाता था.
ऑपरेटर बर्खास्त
दरसअल, मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मरीजों के लिए पर्ची काउंटर लगाए गए हैं. इसमें काम करने वाले कर्मचारियों की किसी प्राइवेट कंपनी के जरिए भर्ती हुई थी, कर्मचारियों द्वारा मरीजों से पैसे लेकर पर्ची बनाकर विशेष क्लिनिक में भेजा जाता था.
स्वास्थ्य मंत्री ने मामले को संज्ञान में लेकर अस्पताल प्रबंधक को मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए थे, जिस पर अस्पताल प्रबंधन ने कार्रवाई करते हुए पर्ची काउंटर में पदस्थ संतोष को बर्खास्त कर दिया है.
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST