छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सरगुजा पिलखा पहाड़ से युवक का सड़ा-गला शव बरामद - Latest Sarguja news

Man dead body found in Surguja: सरगुजा के पिलखा पहाड़ के ऊपर से युवक का सड़ा-गला शव बरामद हुआ है. जिससे इलाके में दहशत का माहौल है.

Man dead body found in Surguja
सरगुजा पिलखा पहाड़ से युवक का शव बरामद

By

Published : Jan 29, 2022, 10:12 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा:पिलखा पहाड़ पर एक व्यक्ति का सड़ा-गला शव मिलने से इलाके में दहशत का माहौल है. शव के क्षत-विक्षत हो जाने से शिनाख्त में दिक्कतें आ रही हैं. मृतक के पहने हुए कपड़े से किसी विक्षिप्त होने की आशंका जताई जा रही है. मामले में गांधीनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ग्रामीण ने देखा शव

शुक्रवार को पिलखा पहाड़ के समीप रहने वाले कुछ ग्रामीण पहाड़ पर सूखी लकड़ी लेने गए थे. इसी दौरान दुर्गंध आने पर जब ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो उनके होश उड़ गए. घटना स्थल पर एक व्यक्ति का क्षत-विक्षत सड़ा-गला शव पड़ा हुआ था. पहाड़ पर शव देख ग्रामीणों ने घटना की सूचना गांधीनगर पुलिस को दी. सूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुंच शव का जायजा लिया तो पता चला की शव को जानवरों ने नोंच लिया था.

यह भी पढ़ें:Balod mobile thief arrested: मोबाइल के शौकीन थे चोर, खोद डाली दुकान तक सुरंग

20 दिन पुराना शव

पुलिस ने बताया कि शव लगभग 20 दिन पुराना है. मृतक के पहने कपड़े को देख अंदाजा लगाया जा रहा है कि मृतक विक्षिप्त रहा होगा. जंगली जानवरों ने शव को नोंच लिया है, जिससे शव की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस ने मामले शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details