सरगुजा:पिलखा पहाड़ पर एक व्यक्ति का सड़ा-गला शव मिलने से इलाके में दहशत का माहौल है. शव के क्षत-विक्षत हो जाने से शिनाख्त में दिक्कतें आ रही हैं. मृतक के पहने हुए कपड़े से किसी विक्षिप्त होने की आशंका जताई जा रही है. मामले में गांधीनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ग्रामीण ने देखा शव
शुक्रवार को पिलखा पहाड़ के समीप रहने वाले कुछ ग्रामीण पहाड़ पर सूखी लकड़ी लेने गए थे. इसी दौरान दुर्गंध आने पर जब ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो उनके होश उड़ गए. घटना स्थल पर एक व्यक्ति का क्षत-विक्षत सड़ा-गला शव पड़ा हुआ था. पहाड़ पर शव देख ग्रामीणों ने घटना की सूचना गांधीनगर पुलिस को दी. सूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुंच शव का जायजा लिया तो पता चला की शव को जानवरों ने नोंच लिया था.