सरगुज़ा :छत्तीसगढ़ के सरगुजा (Sarguja)स्थित संभाग मुख्यालय से लगे गांव सिलफिली (silfhili)में एक युवक ने लोगों को डिजिटल (digital) बना दिया है. यहां के लोगों ने तब तेज इंटरनेट (Internet)चलाया, जब ज्यादातर लोग 3 जी स्पीड(3G speed)ही चला रहे थे और डाटा (data)महंगा हुआ करता था. दरअसल,इसी गांव के एक कृषक परिवार (farming family)के सॉफ्टवेयर डेवलपर(software developer) ने गांव को फ्री वाई-फाई मुहैया कराई. जिसके बाद इसे देश का दूसरा डिजिटल(digital) गांव माना गया. इतना ही नही युवक ने ग्राम पंचायत (Village Panchayat) की वेबसाइट (Website) भी बनाई, जिसमें ऑनलाइन (Online)काम जारी है.
ये बात है 2014 की और सिलफिली गांव में 2015 से ये सुविधाएं लोगों को मिलने लगी. तब प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन ने इस युवक की खूब तारीफ की थी. उन दिनों सिलफिली के फ्री वाई-फाई के चर्चे जोरों पर थे. लेकिन गुजरते वक्त के साथ यह कवायद एक गांव में ही सिमट कर रह गई. युवक के प्रयास को प्रोत्साहन नहीं मिला. खासकर व्यापारियों और छात्रों के लिए शुरू किये गये फ्री वाई-फाई के इस प्रयास का लोगों ने भरपूर लाभ उठाया. कुछ ने पढ़ाई की तो कुछ ने गेम खेलकर अपना समय गंवाया.
कई छात्र करते हैं इंटरनेट का दुरुपयोग
इस विषय में गांव के छात्र बताते हैं कि जब वो पढ़ने के लिए ग्राम पंचायत ग्राउंड में वाई-फाई चौपाल के पास बैठते थे. तब कुछ लोग इस वाई-फाई का दुरुपयोग भी करते थे. वो पढ़ाई के अन्य आवश्यक कार्यों की जगह गेम खेलने, चैटिंग करने व अन्य ब्राउजिंग में समय गंवाते थे.
राजेश कुशवाहा ने किया फ्री वाई-फाई का निर्माण