छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अब सरगुजा में सहज होगी ट्रैफिक व्यवस्था, लग रहे Traffic Signal - जागरूकता अभियान

यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए शहर के हर छोटे-बड़े चौक पर ट्रैफिक सिग्नल लगाने का काम शुरू हो चुका है.

सरगुजा में सहज होगी ट्रैफिक व्यवस्था

By

Published : Jul 26, 2019, 12:15 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

सरगुजा: जिले में यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है. इससे सुधारने के लिए सरगुजा ट्रैफिक पुलिस ने ठोस कदम उठाया है. शहर के हर छोटे-बड़े चौक पर ट्रैफिक सिग्नल लगाने का काम शुरू हो चुका है.

सरगुजा में सहज होगी ट्रैफिक व्यवस्था

पुलिस की ये पहल तब भी सफल हो सकती है जब लोगों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी हो. शहर के लोग ट्रैफिक सिग्नल प्रणाली को कितना समझते हैं, इस बात की पड़ताल करने के लिए हमने चौराहे से गुजरने वाले लोगों से बातचीत की.

ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के समय नियम की नहीं दी गई थी जानकारी

रेड सिग्नल और ग्रीन सिग्नल होने पर क्या करना है ये पूछा गया तो कुछ ने जवाब दिया कि रेड पर रुकना है और ग्रीन में जाना है. लेकिन बहुत से लोग ऐसे हैं जिन्हें इसकी जानकारी नहीं है. लोगों का कहना है कि ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के समय भी नियम डिटेल में नहीं बताए गए थे.

मेंटेनेंस फ्री में करेगी कंपनी
सिग्नल किसी योजना व मद के पैसों से नहीं बल्कि पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) मॉडल में लग रहे हैं. सिगनल के इन खंभों पर कंपनी अपना प्रचार करेगी और शहर को मुफ्त में एक बड़ी सुविधा देगी.

यातायात कंट्रोल करने में बड़ी मदद मिलेगी
जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल ने बताया कि जल्द ही यह सिग्नल शुरू हो जाएंगे और इससे यातायात कंट्रोल करने में बड़ी मदद मिलेगी, साथ ही उन्होंने बताया की शहर के यातायात प्रभारी द्वारा ट्रैफिक लाइट और यातायात नियमों के पालन के लिए स्कूलो में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिससे आने वाले समय में निश्चित ही ट्रैफिक बेहतर ढंग से चल सकेगा.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details