सरगुजा: सरगुजा जिले के मैनपाट में चलने वाले 3 दिवसीय महोत्सव के शुभारंभ के साथ जिले में 78 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया. जिसमें 5 करोड़ रुपये के 31 कार्यों का लोकार्पण एवं 73 करोड़ रुपये के 13 कार्यों का शिलान्यास किया गया. इसके साथ ही महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 370 जोड़े विवाह सूत्र में बंधे, जिन्हें अतिथियों ने आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दी.
"विपक्ष बरसाती मेंढक":मैनपाट महोत्सव में पहुंचे प्रभारी मंत्री शिवकुमार डहरिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि "विपक्ष के पास कोई मुद्दा नही है. जिस तरह से बरसात के दिनों में मेंढ़क निकलता है. उसी तरह 4 साल बाद चुनाव के समय निकल कर भाजपा के लोग हल्ला कर रहे हैं. आगामी विधानसभा चुनाव 2023 में पूर्ण बहुमत के साथ कांग्रेस सरकार बनेगी, और 2024 में भी लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ से भारी बहुमत के साथ जीतेंगे और राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाएंगे."
आरक्षण बिल पर दिया बयान:प्रदेश में राज्यपाल को बदले जाने के बाद प्रभारी मंत्री ने कहा कि "हम तो यही उम्मीद करेंगे कि आरक्षण को लेकर जो विशेष सत्र लाकर विधेयक पास हुआ है. उस पर राज्यपाल अपने हस्ताक्षर कर दे. जिससे छत्तीसगढ़ के अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति सहित ओबीसी वर्ग के युवाओं को नौकरियों में आरक्षण मिले, और छत्तीसगढ़ के युवाओं को जल्द नौकरी मिले."
Mainpat Mahotsav 2023: मैनपाट महोत्सव के शुभारंभ पर मंत्री शिव डहरिया का दावा, फिर बनेगी कांग्रेस की सरकार, विपक्ष बरसाती मेंढक ! - शिव कुमार डहरिया
सरगुजा के मैनपाट महोत्सव का मंगलवार को शुभारंभ हुआ. जिले के प्रभारी मंत्री शिव कुमार डहरिया सहित खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने महोत्सव का शुभारंभ किया. स्थानीय कलाकार मंच पर अपनी प्रस्तुति सुबह से ही दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Rakesh Tikait reached Raipur: किसान महासम्मेलन में शामिल होने रायपुर पहुंचे राकेश टिकैत, हसदेव अरण्य पर कही बड़ी बात
आयोजन की झलक:महोत्सव में पहलवानों का दंगल, एडवेंचर स्पोर्ट्स, मेला, विभागीय स्टॉल लगाये गए हैं. इसके साथ ही बाहर से आये कलाकारों की तरफ से काइट शो दिखाया जा रहा है. सुबह से ही स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति हो रही है. देर शाम से बॉलीवुड के मशहूर बॉलीवुड गायक शशि सुमन, सुमेधा करमहे, मान्या नारंग, छालीवुड कलाकार पदमश्री अनुज शर्मा की प्रस्तुति खास रहेगी.