सरगुजा :महोत्सव में पहलवानों का दंगल, एडवेंचर स्पोर्ट्स, मेला, विभागीय स्टॉल प्रमुख आकर्षण होंगे. महोत्सव शुभारंभ के दिन 14 फरवरी को बॉलीवुड के मशहूर गायक शशि सुमन, सुमेधा करमहे, मान्या नारंग, छॉलीवुड कलाकार अनुज शर्मा, लोक गायिका आर्या नंदिनी, सरगुजिहा गायक संजय सुरीला की प्रस्तुति खास रहेगी.
दूसरे दिन सुनील पॉल: आयोजन के दूसरे दिन 15 फरवरी को भोजपुरी स्टार पवन सिंह, मशहूर हास्य कलाकार सुनील पाल, छत्तीसगढ़ी लोक गायिका आरु साहू, बचपन का प्यार फेम सहदेव दिर्दो सहित कई अन्य कलाकार व स्कूली छात्र-छत्राओं के द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी.
Mainpat Mahotsav 2023 सैलानियों का पसंदीदा हिल स्टेशन बनता मैनपाट
तीसरे दिन दलेर मेहंदी:महोत्सव के तीसरे दिन 16 फरवरी समापन समारोह में बॉलीवुड व पंजाबी गायक दलेर मेहंदी की प्रस्तुति बेहद खास होगी. इसके अतिरिक्त नासिर निन्दर की सूफी जोड़ी, दुष्यंत हरमुख, दिलीप षडंगी, अलका चन्द्राकर सहित अन्य छत्तीसगढ़ी और सरगुजिहा प्रतिभागियों की प्रस्तुति होंगी.
मैनपाट के आकर्षण: महोत्सव के दौरान पर्यटकों को मैनपाट की खूबसूरत प्राकृतिक सौन्दर्य स्थल टाइगर पॉइंट, मेहता पॉइंट, फिश पॉइंट के साथ जलजली, उल्टापानी जैसे अद्भुत नजारे भी देखने को मिलेंगे. लॉजिंग और बोर्डिंग के लिहाज से इस वर्ष कर्मा एथनिक रिसॉर्ट भी शुरू हो चुका है. सैलानियों को प्राइवेट होटलों के अलावा शासन के शैला और कर्मा एथेनिक रिसोर्ट की सुविधाएं भी मिल सकेगी.
टाइगर प्वाइंट-मैनपाट के महत्वपूर्ण प्रमुख टूरिस्ट स्पॉट में टाइगर प्वाइंट का अपना विशेष महत्व है. टाइगर प्वाइंट एक खूबसूरत प्राकृतिक झरना है जिसमें पानी इतनी तेजी से गिरता है कि शेर के गरजने जैसी आवाज आती है. टाइगर प्वाइंट देखने के लिए बहुत ही अच्छी जगह है. चारों तरफ घनघोर जंगलों के बीच पहाड़ से गिरता हुआ झरना बहुत ही आकर्षक लगता है. टाइगर प्वाइंट दर्शनीय स्थल में बहुत पहले शेर हुआ करते थे जो झरने का पानी पीने आते थे. इसलिए इस स्थान का नाम टाइगर प्वाइंट पड़ा. टाइगर प्वाइंट इको प्वाइंट के नाम से भी जाना जाता है.
उल्टापानी: मैनपाट के बिसरपानी गांव में स्थित उल्टापानी छत्तीसगढ़ का सबसे ज्यादा अचंभित और हैरान करने वाला दर्शनीय स्थल है. यहां पानी का बहाव नीचे की तरफ न होकर ऊपर यानी ऊँचाई की ओर होता है. यहां सड़क पर खड़ी न्यूट्रल चारपहिया गाड़ी 110 मीटर तक गुरुत्वाकर्षण के विरूद्ध पहाड़ी की ओर अपने आप लुढ़कती है. यहां से घाटी का खूबसूरत नजारा देखकर मन तृप्त हो जाता है. .
जलजली:मैनपाट में जलजली वह पिकनिक स्पॉट है जहां दो से तीन एकड़ जमीन काफी नर्म है और इसमें कूदने से धरती गद्दे की तरह हिलती है. आसपास के लोग बताते हैं कि कभी यहां जल स्त्रोत रहा होगा जो समय के साथ उपर से सूख गया लेकिन अंदर से जमीन दलदली रह गई. इसी वजह से यह जमीन दलदली व स्पंजी लगती है. यहां पर पास में ही जंगल और पहाड़ों के बीच एक झरना भी बहता है. यहां पर्यटक घुड़सवारी का भी आनन्द लेते हैं.