सरगुजा: मैनपाट महोत्सव का शुभारंभ 29 फरवरी को दोपहर 2 बजे किया जाएगा. इसके मुख्य अतिथि भूपेश बघेल होंगे और कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत करेंगे. मैनपाट महोत्सव के दूसरे दिन 1 मार्च को छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन विकास, श्रम मंत्रालय एवं सरगुजा के प्रभारी मंत्री शिव डहरिया मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे.
महोत्सव का मुख्य आकर्षण
महोत्सव के दौरान नौकायन, जूमरिंग, आर्चरी, पतंग उत्सव, राज्य स्तरीय साइकिल रेस, पैरासीलिंग, रैपलिंग, टेम्पोलिन, वैलीक्रॉसिंग, हैंगिंग बॉल सहित अन्य एडवेंचर स्पोर्टस होंगे. वहीं संजय सुरीला एण्ड डांस ग्रुप, चक्रप्रिया नृत्यकला, देव उपाध्याय, साथीं खैरागढ़, नासिर और निन्दर सूफियाना की ओर से मनोरम सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी.
सामूहिक विवाह का होगा आयोजन
29 फरवरी को महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाएगा. इस योजना के तहत 350 नवविवाहित दंपतियों को निःशुल्क उपहार दिए जाएंगे.
लोकलुभावन नृत्य प्रस्तुत की होगी प्रस्तुति
1 मार्च को छत्तीसगढ़ के सुपर स्टार अनुज शर्मा, विख्यात गायिका ऐश्वर्या पंडित, सुशांत घोष पार्टी खैरागढ़, साधना एवं करण चिरोले मनमोहक प्रस्तुति देंगे. 2 मार्च को प्रसिद्ध भोजपुरी गायक आलोक कुमार, भोजपुरी गायिका एवं डांसर अक्षरा सिंह, अगरतला के सम्राट चौधरी तथा गुमला के शीतल लोकलुभावन नृत्य प्रस्तुत करेंगे.
पर्यटकों के लिए खास इंतजाम
पर्यटन विकास मैनपाट में पर्यटको को प्रोत्साहित करने के लिए संभाग मुख्यालय अम्बिकापुर से मैनपाट तक के लिए महोत्सव के दौरान 15 बसे संचालित की जाएगी. पर्यटकों के नियमित आवागमन के लिए 30 मिनट के अंतराल पर बसों की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. मैनपाट के टाइगर प्वाइंट, फिश प्वाइंट, मेहता प्वाइंट, दलदली, उल्टा पानी तथा रोपाखार जलाशय तक आने एवं जाने के लिए वाहन की उपलब्धता होगी. पर्यटकों के लिए आवासीय मोटर की व्यवस्था भी रहेगी.
फूड जोन,पेयजल और अस्थाई शौचालय की रहेगी व्यवस्था