सरगुजा: सरगुजा में लंपी वायरस की पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन देश के कुछ राज्यों में गाय के बाद अब हिरणों में भी लंपी जैसे लक्षण देखे जा रहे हैं. राजस्थान में 25 हिरणों की मौत हो चुकी है. इन हिरणों में लंपी जैसे लक्षण देखे गये. हिरणों का सेंपल लेकर जांच के लिये भेजा गया है. अम्बिकापुर शहर के संजय पार्क में भी हिरणों की संख्या अधिक है.
हिरणों में भी लंपी वायरस का खतरा, अम्बिकापुर के संजय पार्क में 72 हिरण - सरगुजा संजय पार्क
सरगुजा संजय पार्क में हिरणों में लंपी वायरस का खतरा मंडरा रहा है. इन हिरणों में लंपी जैसे लक्षण देखे गये. हिरणों का सेंपल लेकर जांच के लिये भेजा गया है.
यह भी पढ़ें: lumpy virus alert in bilaspur : कानन पेंडारी जू में नहीं है लंपी वायरस का खतरा, अलर्ट पर प्रबंधन
हिरणों की सुरक्षा का जायजा लेने पहुंची ईटीवी भारत की टीम:अंबिकापुर में हिरणों की सुरक्षा का जायजा लेने ईटीवी भारत की टीम संजय पार्क पहुंचे. यहां केज में 72 हिरण रखे गये हैं. बड़ी बात यह है कि एक बड़े वन क्षेत्र को केज के रूप दे दिया गया है. इस केज में हिरण स्वच्छंद विचरण करते हैं. लेकिन इस केज के अंदर कोई अन्य जानवर नहीं आ सकता है ना ही हिरण इस केज से बाहर जा सकते हैं. संक्रमण के लिहाज से संजय पार्क के हिरण सुरक्षित हैं.
संजय पार्क में दवाइयों का स्प्रे:संजय पार्क के प्रभारी अजीत पांडेय ने बताया कि "केज के आस पास समय समय पर दवाइयों का स्प्रे किया जाता है. हिरणों को तमाम एंटीबायोटिक और अन्य दवाइयां समय पर देने के निर्देश पशु चिकित्सक देते हैं. उनकी सलाह के आधार पर ही हिरणों का ध्यान रखा जाता है. फिलहाल लंपी को लेकर कोई अलर्ट यहां नहीं देखा गया. लेकिन यहां हिरण एक केज के अंदर एक तरह से आइसोलेट हैं तो इनमें वायरस के आने का खतरा भी कम है.