सरगुजा :कई राज्यों में आतंक मचाने वाला टिड्डी दल अब छत्तीसगढ़ में भी उत्पात मचाने लगा है. बता दें कि टिड्डियों का एक दल सरगुजा पहुंच चुका है. देर शाम तक प्रशासन को इस बात का पता चला, लेकिन प्रशासन की टीम प्रभावित गांव तक नहीं पहुंच पाई थी. वहीं इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद कृषि विभाग की टीम मौके के लिए रवाना हो सकी है. बता दें कि टिड्डियों के आतंक को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार ने पहले ही सभी जिलों में अलर्ट जारी कर दिया था.
दरअसल सरगुजा जिले के लुंड्रा विकासखंड के पड़ौली गांव में किसानों के गन्ने के खेत में टिड्डी दल देखे गए हैं. टिड्डी दल ने गन्ने के खेतों में अपना डेरा जमाया हुआ है. वहीं टिड्डियों की गांव में आने की सूचना ग्रामीणों ने मीडिया को दी, जिसके बाद मीडिया ने इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी तब जाकर राहत दल मौके के लिए रवाना हो पाए. वहीं टिड्डी दल के आतंक से किसान डरे हुए हैं और अपने फसलों के लिए चिंतित है. ऐसे में किसानों की चिंता वाजिब है, क्योंकि टिड्डियों का ये दल पूरी खड़ी फसल को मिनटों में ही चट कर जाते हैं. अब देखना होगा की प्रशासन इस आफत से कैसे और कब तक निपटने में कामयाब होता है.
कृषि विभाग के डिप्टी डायरेक्टर ने दी जानकारी
जानकारी के मुताबिक कृषि विभाग के डिप्टी डायरेक्टर एम. आर. भगत मौके के लिए रवाना हो गए हैं. डिप्टी डायरेक्टर अपने साथ एक टैंकर और 200 लीटर कीटनाशक लेकर गए हैं. डिप्टी डायरेक्टर ने बताया कि टिड्डी दल के आने की सूचना पर पहले ही कीटनाशक की खरीदी कर ली गई थी. जानकारी के मुताबिक सरगुजा में पाया गया टिड्डी दल स्थानीय है, लेकिन फिर भी टिड्डियों के कारण गन्ने की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है.
कैसे पनपते हैं टिड्डी दल
यह प्रवासी टिड्डे अंटार्कटिक को छोड़कर बाकी सभी महाद्वीप में पाए जाते हैं. ये पश्चिमी अफ्रीका, इजिप्ट से लेकर दक्षिण एशिया तक में पाए जाते हैं. ये टिड्डे अपने जन्म के शुरुआती कुछ दिन तक उड़ नहीं सकते. इस दौरान वह अपने आसपास की घास खाकर बड़े होते हैं. टिड्डी घास की महक का पीछा करते रहते हैं. आमतौर पर इन्हें बड़ा होने में एक माह तक का समय लगता है, लेकिन अनुकूल वातावरण में इनके बढ़ने की प्रक्रिया तेज हो जाती है. जब एक जगह पर खाना खत्म हो जाता है, तो पंख वाले बड़े टिड्डे एक खास गंध छोड़ते हैं, जिसका मतलब होता है कि अब खाने के लिए आगे बढ़ने का समय आ गया है. ऐसे ही टिड्डियों के समूह के समूह जुड़ते जाते हैं और यह विनाशकारी विशालकाय झुंड बन जाते हैं.