छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

44 डिग्री तामपान के बाद हल्की बारिश ने दी लोगों को राहत

जिले के कई इलाकों में हल्की बारिश के हवाओं से तापमान में गिरावट आई है. जिससे लोग राहत महसूस कर रहे हैं.

44 डिग्री तामपान के बाद हल्की बारिश ने दी लोगों को राहत

By

Published : Jun 14, 2019, 11:16 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

सरगुजा: भीषण गर्मी में लोगों का हाल बेहाल हो रहा है. जिले में तापमान 44.2 डिग्री पार हो चुकी है. हालांकि, आज जिले में मौसम में अचानक बदलाव ने लोगों को थोड़ी राहत दी है.

जिले के कई इलाकों में हल्की बारिश के हवाओं से तापमान में गिरावट आई है. जिससे लोग राहत महसूस कर रहे हैं.

44 डिग्री तामपान के बाद हल्की बारिश ने दी लोगों को राहत

तापमान में आई गिरावट
34 साल में तीसरी बार ऐसा हुआ है. जब जिले का तापमान 44 डिग्री से पार हुआ है. इससे पहले 1986 में अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 44 डिग्री दर्ज किया गया था. बीच में 1 जून 2012 को भी 44.7 डिग्री जिले में अधिकतम तापमान दर्ज किया गया था. इस साल भी 44.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है.

मौसम विज्ञानी अक्षय मोहन भट्ट ने बताया कि जिले में तापमान बढ़ना एक सतत प्रक्रिया है. उन्होंने बताया कि उत्तरी पाकिस्तान से पश्चिम बंगाल के गंगेर क्षेत्र तक पंजाब, हरियाणा, यूपी, एमपी होते हुए पूर्व से पश्चिम की ओर एक द्रोणिका सक्रिय है, इसके प्रभाव से उत्तरी छत्तीसगढ़ के साथ झारखंड, यूपी और एमपी के कुछ इलाकों में गरज, चमक के साथ बादल बने हैं, जिससे हवा और बारिश हो रही है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details