Libra Water Fall Accident: लिब्रा वाटरफॉल बना युवती के लिए काल, डूबने से हुई मौत - girl dies due to drowning
सरगुजा के लिब्रा वाटरफॉल में बड़ा हादसा हो गया.यहां दरिमा क्षेत्र से एक परिवार पिकनिक मनाने आया था.लेकिन गहरे पानी में चले जाने से एक युवती की मौत हो गई.
लिब्रा वाटरफॉल बना युवती के लिए काल
By
Published : Jun 15, 2023, 2:30 PM IST
|
Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
सरगुजा :शहर से लगे लिब्रा वाटरफॉल में नहाने के दौरान डूबने से एक युवती की मौत हो गई. नहाने के दौरान पानी में डूबी युवती को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकालकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना की जांच शुरू कर दी है.
कैसे हुई घटना :नमनाकला निवासी 18 वर्षीया अंजलि बखला पिता बबलू बखला बुधवार की दोपहर परिवार के सदस्यों के साथ घूमने के लिए पर्यटन स्थल लिबरा वाटर फॉल गई हुई थी. इस दौरान युवती और परिवार के सदस्य झरने के पास नहा रहे थे. नहाने के दौरान पैर फिसलने से युवती गहरे पानी में चली गई और डूब गई.
स्थानीय लोगों ने युवती को बाहर निकाला : परिजन के शोर मचाने पर स्थानीय लोगों की मदद से युवती को पानी से बाहर निकाला गया.लेकिन सांसें काफी धीमी गति से चल रही थी.इसके बाद युवती को बिना देरी किए गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना की जांच शुरू कर दी है.
क्यों होते हैं हादसे :आपको बता दें कि इन दिनों गर्मी चरम पर है.लिहाजा लोग अपने परिवार के साथ वाटरफॉल और नदी के किनारे पिकनिक मनाने के लिए इकट्ठा हो रहे हैं.गर्मी में पानी का स्तर कम होने के कारण लोग खतरे को नहीं भांप पाते और गहरे पानी में चले जाते हैं. लिब्रा वाटरफॉल में भी युवती गहरे पानी के खतरे को नहीं जान सकी और डूब गई.