सरगुजा :अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक पंडित विजय शंकर मेहता अंबिकापुर में परिवार प्रबंधन पर लेक्चर देंगे. शनिवार शाम को पंडित विजय शंकर मेहता शहर में आ रहे हैं. इस कार्यक्रम में सभी लोगों को आमंत्रित किया गया है. इस बारे में पूर्व राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने बताया कि '' पंडित विजय शंकर मेहता ने एक दिन का समय सरगुजावासियों को दिया है. एक अप्रैल विजय शंकर मेहता अंबिकापुर पहुंच रहे हैं. शाम को 5.30 बजे कला केंद्र मैदान में हनुमान चालीसा और परिवार प्रबंधन पर व्याख्यान कार्यक्रम होगा.''
बारिश के कारण बदला स्थल : धार्मिक आयोजन को लेकर लोगों में उत्साह नजर आ रहा है. समिति कार्यक्रम में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बेहतर बैठक व्यवस्था कर रही है. मौसम बिगड़ने की आशंका को देखते हुए आयोजकों ने कला केंद्र मैदान के अलावा पीजी कॉलेज मैदान के ऑडिटोरियम में भी तैयारी की है.यदि बारिश हुई तो कार्यक्रम को ऑडिटोरियम में करवाया जाएगा. पंडित विजय शंकर मेहता का कार्यक्रम देर शाम को ही समाप्त हो जाएगा. इसके बाद रात की ट्रेन से विजय शंकर रवाना हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें- सरगुजा के राममंदिर में निभाई गई रियासतकालीन परंपरा
Ambikapur : कथावाचक पंडित विजय शंकर मेहता का व्याख्यान कार्यक्रम - कला केंद्र मैदान
विश्व प्रसिद्ध कथावाचक पंडित विजय शंकर मेहता का अंबिकापुर में आगमन हो रहा है. विजय शंकर मेहता अंबिकापुर में परिवार प्रबंधन पर व्याख्यान देंगे.इस दौरान हनुमान चालीसा के पाठ का आयोजन भी किया गया है.
विश्व प्रसिद्ध कथावाचक पंडित विजय शंकर मेहता
कैसा रहा पंडित विजय शंकर मेहता का सफर :पंडित विजय शंकर मेहता ने साल 2008 से आध्यात्मिकता के साथ जीवन प्रबंधन की यात्रा शुरू की. लॉकडाउन की अवधि में 69 दिनों में 73 ऑनलाइन व्याख्यान देकर उन्होंने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड बनाया है. पाकिस्तान के आठ नगरों में 9 दिनों के अंदर 13 व्याख्यान दिए हैं. अब तक देश समेत दुनिया के 24 प्रांतों में 130 अलग-अलग विषयों पर व्याख्यान दे चुके हैं.
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST