छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नक्सलियों के सामने घुटने टेके, 2 साल में 200 किसानों ने किया सुसाइड, धान का भी गोलमाल: धरमलाल कौशिक - किसान आत्महत्या

अंबिकापुर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक ने किसान आत्महत्या के मुद्दे पर छत्तीसगढ़ सरकार को घेरा. कौशिक योजनाओं के नाम बदलने, रेत माफिया, नक्सल मुद्दे पर भी सरकार पर बरसे. उन्होंने जलशक्ति मिशन के टेंडर और धान खरीदी के मुद्दे पर भी भूपेश सरकार को घेरा.

leader-of-opposition-dharamlal-kaushik
नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक

By

Published : Dec 17, 2020, 6:14 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

अंबिकापुर: नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने छत्तीसगढ़ सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. कौशिक ने योजनाओं के नाम बदलने, किसान आत्महत्या, रेत माफिया, नक्सल मुद्दे पर सरकार को घेरा. उन्होंने जलशक्ति मिशन के टेंडर और धान खरीदी के मुद्दे पर भी भूपेश सरकार को घेरा.

धरमलाल कौशिक ने सरकार पर साधा निशाना

किसान आत्महत्या

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि छत्तीसगढ़ में 2 साल में 200 सुसाइड हुए हैं. 200 किसान और मजदूरों ने आत्महत्या की है. सरकार गरीबों का ध्यान नहीं रख रही है.

पढ़ें:सुरक्षा के मुद्दे पर सरकार को छत्तीसगढ़ की महिलाओं की ये बातें सुननी चाहिए

रेत माफिया

कौशिक ने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ में माफियाओं का राज है. जशपुर में रेत माफियाओं ने तहसीलदार को मारा है.

नक्सलियों के सामने टेके घुटने

कौशिक ने नक्सल मुद्दे पर भी सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि नक्सलियों के सामने सरकार ने घुटने टेक दिये हैं.

पंचायतों में विकास कार्य ठप

धरमलाल कौशिक ने यह भी आरोप लगाया कि पंचायतों में विकास कार्य ठप हैं. नगर निगम में केवल प्रस्ताव मंगाए जा रहे हैं, लेकिन राशि नहीं आ रही है.

पढ़ें:केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ असंतोष पैदा कर रहें उपद्रवी : सांसद सुनील सोनी

भ्रष्टाचार का बोलबाला

कौशिक के मुताबिक 7 हजार करोड़ रुपये केंद्र ने जलशक्ति मिशन के लिये दिए. उसमें भ्रष्टाचार हुआ और टेंडर निरस्त हो गया.

'चूना लगा रही सरकार'

नेता प्रतिपक्ष यहीं नहीं रुके. उन्होंने यह भी कहा कि 1 एकड़ में 14 सौ रुपये का चूना सरकार लगा रही है. 40 किलो के बोरे में 41.5 किलो धान ले रहे हैं. करीब टोटल 90 करोड़ रुपये का चूना सरकार ने किसानों को लगाया है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details