सीतापुर/सरगुजा: कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच विभिन्न सामाजिक संस्थाएं लोगों की मदद के लिए आगे आ रही हैं. इसी कड़ी के बीच सीतापुर निवासी एडवोकेट राजेश गुप्ता ने अपने होटल को कोविड सेंटर बनाने का प्रस्ताव सरकार के पास भेजा है.
होटल को कोविड सेंटर बनाने का प्रस्ताव
एडवोकेट राजेश गुप्ता ने स्थानीय विधायक और प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत को इस बारे में प्रस्ताव दिया है. राजेश गुप्ता का कहना है कि कोरोना काल में बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए वे अपने होटल हीरामणि इन को कोविड अस्पताल बनाना चाहते हैं. उनका कहना है कि अगर सरकार चाहें तो उनके होटल कोविड अस्पताल बना सकती है.
रायपुर में 'कुछ फर्ज हमारा भी' संस्था लॉकडाउन में गरीबों और जरूरतमंदों तक पहुंचा रही मदद